एशियन गेम्स में बोपन्ना-दिविज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, भारत ने जीता सोना

एशियन गेम्स में बोपन्ना-दिविज की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन, भारत ने जीता सोना

rohan bopanna and divij sharan

जकार्ता। एशियन गेम्स में शुक्रवार का दिन भारत के लिए काफी अहम रहा। आज भारत ने नौकायन (पुरुष क्वॉड्रपल स्कल्स) में गोल्ड मेडल जीत लिया। इसके अलावा टेनिस में पुरुषों के डबल्स मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोना जीता। इस तरह शुक्रवार को भारत के खाते में 2 गोल्ड मेडल और जुड़ गए हैं।

अगर कुल मेडल्स की बात करें तो अब तक भारत 6 गोल्ड, 4 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2018 में कुल 23 मेडल हासिल कर लिए हैं। इससे पूरा देश गर्व महससू कर रहा है।

heena sidhu

वहीं निशानेबाज हीना सिद्धू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हालांकि उनसे गोल्ड की आशा की जा रही थी। वे राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड जीत चुकी हैं। वे फाइनल में 219.2 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में निशानेबाज मनु भाकर पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने 176.2 अंक पाए। इस तरह वे कोई पदक नहीं ले पाईं।

मेडल्स की इस सूची में सबसे ऊपर चीन है। उसने अब तक 60 गोल्ड मेडल हासिल कर लिए हैं। वह 41 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 123 मेडल जीतने में कामयाब रहा है। इस सूची में जापान का दूसरा स्थान है। भारत सातवें स्थान पर कायम है। उज्बेकिस्तान 10वें स्थान पर बरकरार है।

ये भी पढ़िए:
– पुलिस स्टेशन में आया विचित्र पार्सल, खोला तो निकला 6 फीट लंबा भयानक सांप
– बच्ची ने कहा- ‘मां, नवाज़ शरीफ़ ने कौम को लूटा, आपने मेरे पैसे लूट लिए!’ वायरल हुआ वीडियो
– बकरा लेकर मालिक को ठग ने थमा दिया काला कुत्ता, जब भौंका तो हुआ खुलासा!
– मालिक ने वेतन में ​थमाए 6 रुपए, आहत कर्मचारी ने लगा ली फांसी

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List