एशियन गेम्स: अरपिंदर और स्वप्ना का शानदार प्रदर्शन, भारत ने जीते गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स: अरपिंदर और स्वप्ना का शानदार प्रदर्शन, भारत ने जीते गोल्ड मेडल

swapna and arpinder

जकार्ता। एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने 11वें दिन भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। आज देश ने 2 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। देश में तब खुशी की लहर दौड़ गई जब अरपिंदर सिंह ने तिहरी कूद स्पर्धा में सोना जीता। इसके बाद महिला हेप्टैथलॉन में स्वप्ना बर्मन ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ने भी सोना जीता। इस तरह बुधवार का दिन हमारे देश के लिए कई उपलब्धियां लेकर आया है।

Dakshin Bharat at Google News
अरपिंदर सिंह अमृतसर से हैं। उन्होंने 16.77 मीटर कूदकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद पूरे हिंदुस्तान से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं। खासतौर पर अमृतसर में बेहद खुशी का माहौल है। इस स्पर्धा में उज्बेकिस्तान के रसलान कुरबानोव ने सिल्वर मेडल जीता है। वे 16.62 मीटर तक कूदे। वहीं चीन के शुओ काओ को ब्रॉन्ज मेडल मिला। वे 16.56 मीटर कूदने में कामयाब हुए। स्वप्ना बर्मन प. बंगाल से हैं। उन्होंने 6026 अंक पाकर सोना जीता।

अरपिंदर ने 18वें एशियन गेम्स में 10वां गोल्ड मेडल जीता। स्वप्ना का गोल्ड मेडल 11वां था। हालांकि अरपिंदर के साथ भारत के ​ही एक और खिलाड़ी इस स्पर्धा में मेडल जीतने से वंचित रह गए। राकेश बाबू स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे। खेल विशेषज्ञों के अनुसार, भारत ने एशियन गेम्स में 48 साल बाद तिहरी कूद में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वर्ष 1970 में महिंदर सिंह यह उपलब्धि देश के नाम कर चुके हैं।

अब भारत के पास कुल 54 मेडल हो गए हैं। भारत 11 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ आठवें स्थान पर आ गया। कल यह नौवें स्थान पर था। सूची में पहले स्थान पर चीन काबिज है। उसके पास 101 गोल्ड, 66 सिल्वर और 50 ब्रॉन्ज यानी कुल 217 मेडल हैं। दूसरे स्थान पर जापान ने 161 मेडल्स के साथ अपनी पकड़ बरकरार रखी है। सूची में 10वें स्थान पर थाईलैंड है। आज उज्बेकिस्तान 10वें से नौवें स्थान पर आ गया है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!