इतिहास रचने के लिए लड़कों ने कड़ी मेहनत की : विराट

इतिहास रचने के लिए लड़कों ने कड़ी मेहनत की : विराट

दुबई। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी बादशाहत मजबूत कर ली है और वह छठे मैच में कोई भी परिणाम आने पर भी नंबर वन बनी रहेगी। भारत ने मंगलवार रात को दक्षिण अफ्रीका को पोर्ट एलिजाबेथ में पांचवें वनडे मैच में ७३ रन से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में ४-१ की अपराजेय ब़ढत बना ली है। यह पहला मौका है जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज अपने नाम की है। सीरीज का आखिरी मैच सेंचुरियन में खेला जाना है। भारतीय टीम जब वनडे सीरीज में खेलने उतरी थी तो उस समय वह ११९ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर थी। लगातार दो मैच जीतते ही टीम इंडिया पहले नंबर पर पहुंच गई थी। लेकिन अब सीरीज में ४-१ की अपराजेय ब़ढत बनाने के साथ ही भारतीय टीम के १२२ अंक हो गए हैं और वह सीरीज समाप्त होने के बाद भी नंबर वन स्थान पर कायम रहेगी। चाहे सेंचुरियन के आखिरी मैच में कोई भी परिणाम निकले। दक्षिण अफ्रीका अब ११८ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है। दोनों देशों के बीच सीरीज का छठा और अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाना है। अगर भारत यह मैच और सीरीज ५-१ से जीत जाता है तो वह १२३ अंकों के साथ सीरीज का समापन करेगा और अगर वह हार जाता है तो १२१ अंकों के साथ नंबर वन पर कायम रहेगा जबकि आखिरी मैच हारने की सूरत में दक्षिण अफ्रीका के ११७ अंक हो जाएंगे। अक्टूबर २०१७ के बाद से यह पांचवीं बार होगा जब भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर रहकर सीरीज का समापन करेगा। भारतीय टीम मौजूदा समय में टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर है। भारतीय जनवरी २०१३ से जनवरी २०१४ तक १२ महीने, सितंबर २०१४ में एक महीने, नवंबर २०१४ में १५ दिन, सितंबर २०१७ में चार दिन और अक्टूबर २०१७ में १७ दिन नंबर वन रैंकिंग पर रही थी।दूसरी तरफ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज में यदि इंग्लैंड क्लीन स्वीप करता है तो वह दक्षिण अफ्रीका को तीसरे स्थान पर छो़डकर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। इस बीच अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को शारजाह में जिम्बाब्वे से तीसरा वनडे जीतने के बाद जिम्बाब्वे को पीछे छो़ड १०वें नंबर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान को इस स्थान पर बने रहने के लिए १९ फरवरी को समाप्त होने वाली यह सीरीज जीतनी होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download