द. अफ्रीका ने तीसरे मैच में भारतीय महिलाओं को हराया

द. अफ्रीका ने तीसरे मैच में भारतीय महिलाओं को हराया

जोहानसबर्ग। मध्यम तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल (३० रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम को तीसरे ट्वंटी २० अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को पांच विकेट से पराजित कर दिया। भारतीय टीम इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में २-१ से आगे है। अब तक शानदार बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम इस मैच में १७.५ ओवर में १३३ रन पर लु़ढक गई जबकि दक्षिण अफ्रीका ने १९ ओवर में पांच विकेट पर १३४ रन बनाकर जीत हासिल की और सीरीज को रोमांचक बना दिया।भारत की सशक्त बल्लेबाजी आश्चर्यजनक रूप से इस मैच में नहीं चली। पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं पूर्व कप्तान मिताली राज इस बार खाता खोले बिना ही पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर मारीजेन केप का शिकार बन गई। स्मृति मंधाना ने २४ गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे ३७ और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ३० गेंदों में छह चौके और दो छक्के उ़डाते हुए ४८ रन बनाए। भारत एक समय १२ वें ओवर में दो विकेट पर ९३ रन बनाकर काफी मजबूत स्थिति में था लेकिन इसके बाद उसकी बल्लेबाजी का पतन हो गया और उसने मात्र ४० रन जो़डकर आखिरी आठ विकेट गंवा दिए। वेदा कृष्णामूर्ति ने १४ गेंदों में २३ रन बनाए। इन तीन बल्लेबाजों को छो़डकर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सकी। इस्माइल ने ३० रन पर पांच विकेट और मसाबाता क्लास ने २० रन पर दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी को धवस्त कर दिया।दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य छोटा था और उसे इसे हासिल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। कप्तान डेन वन निकर्क ने २० गेंदों पर २६, सुन लुस ने ३४ गेंदों पर पांच चौकों की मदद से ४१, मिग्नोन डू प्री़ज ने २० और क्लो ट्रायन ने मात्र १५ गेंदों में चार चौके और दो छक्के उ़डाते हुए ३४ रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download