
ट्वीटर पर गिब्स से भिड़े अश्विन
ट्वीटर पर गिब्स से भिड़े अश्विन
नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स सोमवार को ट्वीटर पर भि़ड गए जिसमें भारतीय स्पिनर ने मैच फिक्सिंग मामले को लेकर गिब्स का मजाक उ़डाया।अश्विन ने जूता ब्रांड का प्रचार करते हुए उसे आरामदायक और दौ़डने में मदद करने वाला बताते हुए लिखा, मैं इसे पहनने का और इंतजार नहीं कर सकता।अश्विन को मौजूदा भारतीय टीम में तेज दौ़डने वाले खिलाि़डयों में शामिल नहीं किया जाता है और गिब्स ने मजाक करते हुए उन्हें ट्वीट किया, अश्विन उम्मीद है अब आप थो़डा तेज दौ़डेंगे।दक्षिण अफ्रीकी खिला़डी से मिली ऐसी प्रतिक्रिया पर अश्विन ने पलटवार करते हुए लिखा, मित्र, निश्चित तौर पर आपके जितना तेज नहीं, दुर्भाग्य से इस मामले में मैं आपके जितना तेज नहीं हूं। लेकिन मेरे पास शानदार नैतिक मूल्य है जिससे मैं मैच फिक्सिंग नहीं करता हूं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने २००१ में मैच फिक्सिंग के आरोप में गिब्स पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें निलंबित भी किया था।इस असहज स्थिति से बचने के लिए गिब्स ने इस बातचीत को आगे ब़ढाना सही नहीं समझा। उन्होंने ट्वीट किया, ऐसे मजाक नहीं ले सकता, यहां से हट रहा हूं।स्थिति को बिग़डता देख बचाव की मुद्रा में आए अश्विन ने कहा कि उनका जवाब सिर्फ एक मजाक था।उन्होंने लिखा, मैं पूरी तरह से यह मानता हूं कि मेरा जवाब एक मजाक था, लेकिन देखिए कैसे लोगों और खुद आप इसे किस तरह ले रहे हैं। मैं सिर्फ मजा लेना चाहता था, हम कभी साथ खाने पर इसकी चर्चा करेंगे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List