मिले मौके का फायदा उठाना जरूरी : कार्तिक

मिले मौके का फायदा उठाना जरूरी : कार्तिक

कोलंबो। निदहास ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अविश्वसनीय जीत दिलाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबा़ज दिनेश कार्तिक ने खुशी जताते हुए कहा है कि टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना ही बहुत मुश्किल है लेकिन जब यह हाथ आये तो इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को कोलंबो में हुए फाइनल मैच में आठ गेंदों पर नाबाद २९ रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल है। उन्होंने टीम को जीत के लिये जरूरी एक गेंद पर पांच रनों के लिए अपनी आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए भारत को अहम मुकाबले में जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गये।मैच के बाद भारतीय खिला़डी ने कहा ‘मैं अपने इस प्रदर्शन से बहुत ही खुश हूं। मैं अपनी टीम के लिये भी बहुत खुश हूं। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और यदि फाइनल नहीं जीत पाते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होता।‘ कार्तिक काफी समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं और अपने स्थान को सुनिश्चित करने को लेकर भी संघर्षरत हैं। मैच की पूर्व संध्या पर भी उन्होंने कहा था कि यदि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पाएगी। लेकिन बंगलादेश के खिलाफ एक समय हाथ से निकलते दिख रहे मैच में अपनी धुआंधार पारी से उन्होंने टीम को रोमांचक खिताबी जीत दिला दी। विकेटकीपर बल्लेबा़ज ने कहा ‘मैच में उस समय बल्लेबा़जी करना आसान नहीं था। मुस्ताफिजुर रहमान जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं वह काफी मुश्किल था। मुझे केवल वहां जाकर गेंद को हिट करना था। हालांकि मैं काफी समय से ब़डे शॉट्स का अभ्यास कर रहा हूं और खुशकिस्मत हूं कि गेंद को लाइन के पार इस मैच में हिट कर सका। मेरी मेहनत काम आयी।’’ कार्तिक ने साथ ही कहा ‘भारतीय टीम में जगह बना पाना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन जब भी आपको मौका मिलता है उसका फायदा उठाना चाहिए। मैं इस जीत के लिए और अपने प्रदर्शन के लिये साथ ही सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया।‘

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List