2018 में पदक के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण : श्रीकांत

2018 में पदक के लिए फिटनेस महत्वपूर्ण : श्रीकांत

नई दिल्ली। दुनिया के तीसरे नंबर के बैडमिंटन खिला़डी किदांबी श्रीकांत ने मंगलवार को कहा कि अगामी व्यस्त सत्र में देश के लिए पदक जीतने के पर्याप्त मौके के लिए वह फिट रहने की कोशिश करेंगे। यहां प्रदेश सरकार द्वारा यहां आयोजित सम्मान समारोह के इतर श्रीकांत ने कहा, वर्ष २०१७ में काफी सकारात्मक पक्ष रहे। अगले साल काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने हैं और मेरे लिए फिट रहना महत्वपूर्ण होगा। वर्ष २०१७ में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने कहा, अगर मैं फिट रहा तो अपना शत प्रतिशत दे पाऊंगा और तभी मेरे पास राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में देश के लिए पदक जीतने का बेहतर मौका होगा। श्रीकांत और ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को २०१७ में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आज यहां आंध्र प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया। सिंगापुर ओपन और सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उप विजेता रहे श्रीकांत ने कहा, बेहतरीन समर्थन के लिए मैं लोगों और आंध्र प्रदेश सरकार का शुक्रगुजार हूं। युवा छात्रों, माता-पिता, अधिकारियों सहित लोगों ने इस दौरान सिंधू और श्रीकांत को मालाएं और गुलदस्ते दिए और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। भारत और कोरिया में दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाली सिंधू ने भी आंध्र प्रदेश सरकार का आभार जताया। और आगामी सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download