कोहली ने कहा, बल्लेबाजों की नाकामी से हारे श्रृंखला

कोहली ने कहा, बल्लेबाजों की नाकामी से हारे श्रृंखला

सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां कहा कि बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला गंवानी प़डी। भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन आज यहां १३५ रन से हार का सामना करना प़डा जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला ०-२ से गंवा दी है। भारतीय टीम ने केपटाउन में पहला टेस्ट मैच ७२ रन से गंवाया था।कोहली ने मैच के बाद कहा, हम अच्छी भागीदारी करने और ब़ढत बनाने में नाकाम रहे। हम हार के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी लेकिन बल्लेबाजों के कारण टीम को हार का मुंह देखना प़डा। उन्होंने कहा, हमने कोशिश की लेकिन हम बहुत अच्छे साबित नहीं हुए विशेषकर क्षेत्ररक्षण विभाग में। कोहली ने पहली पारी में १५३ रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने सेंचुरियन का विकेट समझने में गलती की। भारतीय कप्तान ने कहा, हमें लगा कि विकेट सपाट है। यह हमारे लिए हैरानी भरा था। मैंने साथियों से कहा कि टास से पहले विकेट जैसा दिख रहा था वह उससे भिन्न है। विशेषकर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के विकेट गंवाने के बाद हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा, मेरे लिए १५० ये अधिक रन कोई मायने नहीं रखते जबकि हम श्रृंखला गंवा चुके हैं। अगर हम जीत जाते तो ३० रन भी काफी मायने रखते। एक टीम के तौर पर आपको समूह के रूप में जीत हासिल करनी होती है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने मैच के पांचों दिन भारत पर दबदबा बनाए रखा। डुप्लेसिस ने कहा, पिछले पांच दिनों में काफी क़डी मेहनत करनी प़डी लेकिन हमने हर दिन अपना पल़डा भारी रखा। उन्होंने कहा कि पहले दिन आखिरी सत्र में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा लेकिन इसके बाद अगले चार दिन में खिलाि़डयों ने अपना जज्बा दिखाया और शानदार जीत दर्ज की। डुप्लेसिस ने कहा, यह काफी क़डा टेस्ट मैच था क्योंकि विकेट लेना आसान नहीं था। पहले दिन के बाद हम काफी निराश थे। हमने उस दिन आखिरी ४५ मिनट में भारत को मौका दिया लेकिन हमने सुनिश्चित किया और अगले चार दिन अपना जज्बा दिखाया। उन्होंने कहा, हम पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बना पाए। हमें ४०० रन बनाने चाहिए थे लेकिन मेरे हिसाब से दूसरी पारी महत्वपूर्ण थी। हम स्कोर आगे ब़ढाते रहे और हम जानते थे कि २५० से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जमकर तारीफ की जिन्होंने दूसरी पारी में ३९ रन देकर छह विकेट लिए और मैन आफ द मैच बने। उन्होंने कहा, एनगिडी ने खास प्रदर्शन किया। वह शानदार खिला़डी है और हम टीम में उसका स्वागत करते हैं। मैं व्यक्ति के व्यक्तित्व को देखता हूं और वह बहुत अच्छा इंसान है।एनगिडी अपने पहले मैच में अपने घरेलू दर्शकों के सामने मैन आफ द मैच बनने से आहृलादित थे।उन्होंने कहा, मैं अभी बहुत खुश हूं। मेरे लिए एकदम से सब कुछ बदल गया। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मैंने वही किया जो मैं कर सकता था। मेरे घरेलू मैदान पर दर्शकों का मुझे अपार समर्थन मिला।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी सिंधु जल संधि पर भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने दी यह धमकी
Photo: ShehbazSharif FB Page
आतंकवादियों का खत्मा करे केंद्र, पहलगाम जैसी घटनाएं दोबारा न हों: सिद्दरामय्या
पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी: मोदी
तीर्थों की पवित्रता के साथ-साथ सुरक्षा अति आवश्यक: आचार्यश्री अरिहंतसागरसूरी
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में हुई मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद
पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए: कांग्रेस
राजराजेश्वरी नगर की तेरापंथ महिलाओं ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लिए