
बीसीसीआई संहिता के उल्लंघन पर रायुडु पर दो मैच का प्रतिबंध
बीसीसीआई संहिता के उल्लंघन पर रायुडु पर दो मैच का प्रतिबंध
नई दिल्ली। हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायुडु को ११ जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मैच के दौरान बीसीसीआई आचार संहिता का उल्लंघन का करने पर दो मैचों के लिए निलंबित किया गया है।बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, रायुडु आगामी विजय हजारे ट्राफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। इसमें कहा गया है, मैंदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास वितालराव गंधे और तीसरे अंपायर अनिल धांडेकर ने आरोप लगाए थे। बीसीसीआई इस अप्रिय घटना में हैदराबादी टीम मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रहा है। मैच के दौरान हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर ख़डे क्षेत्ररक्षक मेहदी हसन का पांव गेंद रोकते समय सीमा रेखा को स्पर्श कर गया था लेकिन मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली और करूण नायर को चौका देने के बजाय दो रन दिए। कर्नाटक ने पांच विकेट पर २०३ रन बनाए।स्थिति तब बिग़डी जब कर्नाटक के स्कोर में दो रन जो़डे गए और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से मैच हार गया था। हैदराबाद ने २० ओवर में नौ विकेट पर २०३ रन बनाए थे।रायुडु ने मैच के बाद अंपायरों के सामने यह मसला उठाया जिससे दूसरे मैच के शुरू होने में देरी हुई।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List