माही भाई ने मेरा 50 प्रतिशत काम आसान कर दिया : यादव

माही भाई ने मेरा 50 प्रतिशत काम आसान कर दिया : यादव

डरबन। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर मिली सफलता का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि पूर्व कप्तान ने स्टम्प के पीछे से उपयोगी सलाह देकर उनका आधा कार्यभार कम कर दिया।यादव और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिलकर पांच विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर २६९ रन पर रोका। भारत ने छह विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल करके छह मैचों की श्रृंखला में १-० की बढत बना ली।यादव ने १० ओवर में ३४ रन देकर तीन विकेट लिए जिनमें जेपी डुमिनी, डेविड मिलर और क्रिस मौरिस के विकेट शामिल थे। यादव ने कहा, मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और समझ में नहीं आ रहा था कि कैसी गेंद डालूं। मेरे लिए यह नया अनुभव था।मैं माही भाई से पूछ रहा था और उन्होंने कहा कि जैसे गेंदबाजी कर रहे हो, वैसे ही करो। वह विकेट के पीछे से सलाह देते हैं और इससे काम आसान हो जाता है। उन्होंने कहा, हम युवा है और हमारे पास उतना अनुभव नहीं है। यही वजह है कि माही भाई हमें सलाह देते हैं। विराट भाई हमेशा कहते हैं कि एक अतिरिक्त विकेट दस रन बचाने से ज्यादा अहम है।यदि कप्तान ऐसा कह रहा है तो आपका आत्मविश्वास बढता है।चहल के साथ तालमेल के बारे में यादव ने कहा, हमारे बीच काफी आपसी समझ है। हम पांच साल से साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस में भी हम साथ थे।विदेशी सरजमीं पर पहली बार खेलने की चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क नहीं प़डता कि आप कहां खेल रहे हैं। बचपन से मैं सीमेंट की विकेटों पर गेंदबाजी कर रहा हूं। यह मेरे लिए कठिन विकेट था। यहां गेंद टर्न ले रही थी जिससे मुझे मदद मिली।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement