सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाई

सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाई

एलोर सेतार। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत करते हुए हांगकांग को ३-२ से हराया।ग्रोइन की चोट के कारण लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल में भी जीत हासिल की।रविवार को इंडिया ओपन के फाइनल में मिली दिल तो़डने वाली हार से उबरते हुए सिंधू ने पहले एकल में हांगकांग की यिप पुई यिन को सीधे गेम में २१-१२, २१-१८ से हराया।अश्विनी पोनप्पा और प्राजक्ता सावंत को हालांकि पहले महिला युगल में क़डी चुनौती पेश करने के बावजूद एनज विंग युंग और युंग एनगा टिंग के खिलाफ ५२ मिनट में २२-२०, २०-२२, १०-२१ से हार झेलनी प़डी। दूसरे एकल में युवा श्री कृष्णा प्रिया कुदारावली को च्युंग यिंग मेई को क़डी चुनाती देने के बावजूद १९-२१, २१-१८, २०-२२ से हार का सामना करना प़डा जिससे भारत पांच मैचों के मुकाबले में १-२ से पिछ़ड गया।सिंधू ने इसके बाद सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को २१-१५ १५-२१, २१-१४ से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। अब भारत की जीत का दारोमदार रुतविका शिवानी गाडे पर था जिन्होंने तीसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए युंग सम यी को १६-२१, २१-१६, २१-१३ से हराकर भारत को जीत दिलाई।एशियाई टीम चैंपियनशिप उबेर कप फाइनल का क्वालीफायर भी है और यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को मई में बैंकाक में खेलने का अधिकार मिलेगा।गुरुवार को भारत की भि़डंत जापान की मजबूत टीम से होगी जिसमें दुनिया की दूसरे नंबर की खिला़डी अकाने यामागुची और गत विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया धोखाधड़ी का पता लगाने वाली प्रणाली से 2,500 करोड़ रु. की सार्वजनिक संपत्ति बचाई गई: सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
निजी निवेश और व्यापक उपभोग का 'डबल इंजन' पटरी से उतर गया: कांग्रेस
क्या ट्रंप की हत्या के लिए साजिशें रच रहा ईरान? तेहरान से आया बड़ा बयान
पाकिस्तान में बीएलए का कहर, आत्मघाती धमाके में पूरा रेलवे स्टेशन उड़ा दिया!
मोदी का कांग्रेस पर आरोप- 'चुनाव महाराष्ट्र में है, वसूली कर्नाटक-तेलंगाना में डबल हो गई'
भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए नहीं खा पाएंगे: शाह
भाजपा अपनी लकीर लंबी नहीं कर पाई, हमारी लकीर छोटी करने की साजिश रचती रहती है: कांग्रेस