सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाई

सिंधू ने एशिया चैंपियनशिप में भारत को हांगकांग पर 3-2 की जीत दिलाई

एलोर सेतार। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में सकारात्मक शुरुआत करते हुए हांगकांग को ३-२ से हराया।ग्रोइन की चोट के कारण लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधू ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए पहले एकल मैच जीता और फिर एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर युगल में भी जीत हासिल की।रविवार को इंडिया ओपन के फाइनल में मिली दिल तो़डने वाली हार से उबरते हुए सिंधू ने पहले एकल में हांगकांग की यिप पुई यिन को सीधे गेम में २१-१२, २१-१८ से हराया।अश्विनी पोनप्पा और प्राजक्ता सावंत को हालांकि पहले महिला युगल में क़डी चुनौती पेश करने के बावजूद एनज विंग युंग और युंग एनगा टिंग के खिलाफ ५२ मिनट में २२-२०, २०-२२, १०-२१ से हार झेलनी प़डी। दूसरे एकल में युवा श्री कृष्णा प्रिया कुदारावली को च्युंग यिंग मेई को क़डी चुनाती देने के बावजूद १९-२१, २१-१८, २०-२२ से हार का सामना करना प़डा जिससे भारत पांच मैचों के मुकाबले में १-२ से पिछ़ड गया।सिंधू ने इसके बाद सिक्की के साथ मिलकर एनजी टीज याउ और युन यिन यिंग को २१-१५ १५-२१, २१-१४ से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। अब भारत की जीत का दारोमदार रुतविका शिवानी गाडे पर था जिन्होंने तीसरे एकल में पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए युंग सम यी को १६-२१, २१-१६, २१-१३ से हराकर भारत को जीत दिलाई।एशियाई टीम चैंपियनशिप उबेर कप फाइनल का क्वालीफायर भी है और यहां सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को मई में बैंकाक में खेलने का अधिकार मिलेगा।गुरुवार को भारत की भि़डंत जापान की मजबूत टीम से होगी जिसमें दुनिया की दूसरे नंबर की खिला़डी अकाने यामागुची और गत विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद
Photo: twitter.com/drramansingh
गांव के पंच, निर्विरोध सरपंच, 4 बार लगातार सांसद; ऐसा है विष्णुदेव साय का सियासी सफर
छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया