मिस वर्ल्ड के सवाल पर कोहली का ‘विराट’ जवाब

मिस वर्ल्ड के सवाल पर कोहली का ‘विराट’ जवाब

नई दिल्ली। करिश्माई कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में मिस वर्ल्ड चुनी गईं मानुषी छिल्लर के एक सवाल का खूबसूरत जवाब दिया है।विश्व की नंबर एक भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट गुरुवार शाम को राजधानी दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां मिस वर्ल्ड हरियाणा की मानुषी छिल्लर भी मौजूद थीं। कार्यक्रम में विराट को पॉपुलर च्वाइस फॉर इंडियन ऑफ द ईयर पुरस्कार से नवाजा गया वहीं मानुषी छिल्लर को स्पेशल अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया। विराट की उपलब्धियोंं से बेहद प्रभावित मानुषी ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा, मौजूदा समय में आप विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। आज की युवा पी़ढी आपसे प्रेरणा लेना चाहती है। क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उत्साहित बच्चों को आप क्या सलाह देंगे? भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बनने से एक कदम दूर विराट ने कहा, मैंने कभी किसी और की तरह बनने के बारे में नहीं सोचा। किसी को भी अपनी पहचान नहीं छो़डनी चाहिए। अगर आप किसी और के जैसा बनना चाहेंगे तो कभी सफल नहीं हो पाएंगे और न ही दूसरों के लिए प्रेरणा बन पाएंगे। क़डी मेहनत के अलावा आप खुद पर भरोसा कीजिए।भारतीय कप्तान ने कहा, मेरे जीवन में बदलाव तब आया जब मैंने इसके बारे में सोचना शुरु किया। मैंने खुद में परिवर्तन लाने के बारे में सोचा और यह किया। जब तक आप खुद अपने आप में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोचेंगे तब तक आप सफल नहीं हो सकते।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download