
इंग्लैंड का भरोसा रूट पर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए छह विकेट
इंग्लैंड का भरोसा रूट पर, ऑस्ट्रेलिया को चाहिए छह विकेट
एडिलेड। कप्तान जो रूट ने एक छोर संभालकर मंगलवार को यहां इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में जीत और पांच मैचों की श्रृंखला १-१ से बराबर करने की उम्मीद बरकरार रखी। इंग्लैंड ने ३५४ रन के रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर १७६ रन बनाए हैं और उसे जीत के लिए अभी १७८ रन की दरकार है। जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में १३८ रन पर ढेर हो गया था।इंग्लैंड की उम्मीदें रूट पर टिकी हैं जिन्होंने एक छोर अच्छी तरह से संभाल रखा है। वह ६७ रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक ११४ गेंदें खेलकर नौ चौके लगाए हैं। उनके साथ दूसरे छोर पर क्रिस वोक्स (नाबाद पांच) ख़डे हैं। इंग्लैंड को अगर एडिलेड ओवल में इतिहास रचना है तो रूट को आगे भी एक छोर संभाले रखना होगा।ब़डे लक्ष्य के सामने एलिस्टेयर कुक (१६) और मार्क स्टोनमैन (३६) ने पहले विकेट के लिए ५३ रन जो़डे लेकिन इन दोनों के एक रन के अंदर पवेलियन लौटने से इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया।जब ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंता ब़ढ रही थी तब बेहतरीन फार्म में चल रहे आफ स्पिनर नाथन लियोन ने कुक को पगबाधा आउट किया। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने इसके बाद स्टोनमैन को गली में कैच कराकर स्कोर दो विकेट पर ५४ रन कर दिया। लियोन ने कुक के रूप में इस कैलेंडर वर्ष का ५६वां विकेट झटका जिससे वह २०१७ में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। जेम्स विन्स (१५) ने फिर से प्रभावशाली शुरुआत की लेकिन क्रीज पर पांव जमाने के बाद उन्होंने ढीला शाट खेलने की आदत नहीं छो़डी। स्टार्क पर ऐसा ही शाट खेलकर उन्होंने पीटर हैंड्सकांब को आसान कैच थमाया। रूट और डेविड मलान (२९) ने चौथे विकेट के लिए ७८ रन जो़डकर इंग्लैंड की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी दिन के आखिर तक नहीं बनी रही। पैट कमिन्स ने दिन के अंतिम क्षणों में राउंड द विकेट आकर मलान की गिल्लियां बिखेर दी।एडिलेड ओवल में सबसे ब़डा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम पर है। उसने इंग्लैंड के खिलाफ १९०२ में छह विकेट पर ३१५ रन बनाए थे।इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने ४३ रन देकर पांच विकेट हासिल किये जबकि वोक्स ने ३६ रन देकर चार विकेट लिए। एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार पारी में पांच विकेट लिए।ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज २० रन से आगे नहीं ब़ढ पाया। उस्मान ख्वाजा और स्टार्क दोनों ने सर्वाधिक २०-२० रन बनाए।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List