रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक
रोहित शर्मा का तीसरा दोहरा शतक
मोहाली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे में दोहरा शतक ज़डकर पत्नी रितिका सजदेह को शादी की सालगिरह का शानदार तोहफा दिया है। रोहित ने बुधवार को यहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) मैदान पर १५३ गेंदों पर २०८ रन की नाबाद पारी खेली और भारत का स्कोर ३९२ रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में १३ चौके और १२ छक्के उ़डाए। रोहित का यह तीसरा दोहरा शतक था। रोहित विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित की पत्नी रितिका भी स्टेडियम में मौजूद थीं और रोहित को चीयर्स कर रही थी। रोहित ने जैसे ही अपने वनडे कैरियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही रितिका के आंखों में आंसू आ गए। रोहित ने अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद बल्ला और हाथ को आसमान की ओर हवा में लहराया और और फिर बीच क्रीज से ही रितिका को फ्लाइंग किस भी दिया। रितिका उस समय काफी घबरा गई जब रोहित मैच में अपना दोहरा शतक पूरा करने से तीन रन दूर थे। उन्होंने तिषारा परेरा की पहली गेंद पर मिड ऑन पर शॉट लगाया और दो रन ले लिए, लेकिन वह इस दौरान रन आउट होते-होते भी बच गए। यह देखकर रितिका भी घबरा गईं। उन्होंने दूसरी गेंद को लेग में शॉट खेला और तेजी से रन भागकर अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। रोहित ने इसके बाद रितिका की तरफ देखकर बल्ला हिलाया और फ्लाइंग किस करते दिखे और तब जाकर लोगों को पता चला कि बुधवार को रोहित की शादी की सालगिरह है। ३० वर्षीय रोहित ने २०१५ में विश्वकप के बाद सेलेब्रिटी मैनेजर रितिका सजदेह से शादी की थी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List