नंबर वन बने रहना है लक्ष्य : रहाणे
नंबर वन बने रहना है लक्ष्य : रहाणे
कोलकाता। भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का कहना है कि टीम इंडिया १६ नवंबर से ईडन गार्डन में शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को कतई हल्के में नहीं लेगी और उसका अपने नंबर एक स्थान को बनाए रखना होगा। भारत ने इस साल जब श्रीलंका का दौरा किया था तो उसने उस दौरे में सभी नौ मैच जीते थे और भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार १०वां मैच जीतने का शानदार मौका है। पहला टेस्ट ईडन गार्डन में शुुरु हो रहा है। विश्व की नंबर एक टीम भारत इस समय शानदार फार्म में है और ईडन गार्डन में टीम के अभ्यास सत्र के बाद रहाणे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हर सीरीज पिछली सीरीज से अलग होती है। श्रीलंका में हमने जो ९-० की जीत हासिल की थी उसका इस सीरीज पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि यह एक अलग सीरीज है। हम विपक्षी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे। उपकप्तान ने साथ ही कहा, हमारा ध्यान इस समय फिलहाल पहले मैच पर लगा हुआ है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा ध्यान टेस्ट मैचों अपनी नंबर एक रैंकिंग को बनाए रखने पर टिका हुआ है और इसके लिए हमें अपने घरेलू मैदान में अपनी फार्म को जारी रखना होगा। हम जानते हैं कि हमारे लिए हर सीरीज महत्वपूर्ण है।रहाणे से पहले कल टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी कहा था कि टीम का लक्ष्य पहला टेस्ट जीतना है जिससे उसे शेष सीरीज के लिए लय मिल जाएगी। भारत ने इस साल जुलाई अगस्त में श्रीलंका दौर के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेली है। भारत को श्रीलंका से तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन ट्वंटी-२० खेलने के बाद दिसंबर के आखिर में दक्षिण अफ्रीका के लंबे दौरे पर जाना है जहां उसे तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वंटी-२० खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के बारे में पूछने पर रहाणे ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बारे में हम तब सोचेंगे जब हम वहां पर पहुंचेंगे। फिलहाल हमारा ध्यान इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन पर है। यह सीरीज अलग है और दक्षिण अफ्रीका का दौरा बिल्कुल अलग होगा।भारतीय उपकप्तान ने साथ ही कहा कि श्रीलंकाई टीम भी इस सीरीज के लिए अच्छी तैयारी के साथ आई है। उनके लिए भी यह एक महत्वपूर्ण सीरीज है। श्रीलंका एक अच्छी टीम है और हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन प्रतिद्वंद्वी की रणनीतियों के बारे में सोचने के बजाय हमें सिर्फ अपने खेल पर ध्यान लगाना होगा। खेल के लंबे और छोटे प्रारुप में अभ्यस्त होने के सवाल पर रहाणे ने कहा, सभी खिला़डी प्रोफेशनल हैं और वे जानते हैं कि खुद को किस प्रारुप से कैसे अभ्यस्त करना है। यह कोई ब़डा मुद्दा नहीं है और इसमें किसी खिला़डी को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। यह जरुर है कि लय हासिल करने के लिए पहला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण रहेगा।