पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बने राहुल
On
पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बने राहुल
कोलकाता। ओपनर लोकेश राहुल किसी टेस्ट की पहली गेंद पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल श्रीलंका के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में पहले टेस्ट में पहली ही गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। सुरंगा लकमल की गेंद टप्पा प़डने के बाद कुछ उछाल और स्विंग लेते हुए राहुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों में समा गई। इस मैच से पूर्व लगातार सात अर्धशतक बनाने वाले राहुल को इस तरह आउट होने से बेहद निराशा हुई और वह थके हुए कदमों से पवेलियन की ओर चल दिए। इससे पहले टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर थे जो २००७ में बंगलादेश के खिलाफ आउट हुए थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account