आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे विराट

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे विराट

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजों के लिए ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन उनके साथी रविंद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर खिसक गए। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहले टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में नाबाद शतक जमाया था जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका ५०वां सैक़डा था। इसके दम पर वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को पांचवें नंबर से हटाकर शीर्ष पांच में शामिल होने में सफल रहे। वनडे और टी२० अंतरराष्ट्रीय दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज कोहली ने ड्रा छूटे मैच के पांचवें और अंतिम दिन नाबाद १०४ रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दो पायदान ऊपर २८वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा पहले की तरह चौथे नंबर पर बने हुए हैं। लोकेश राहुल आठवें स्थान पर जमे हुए हैं लेकिन अंजिक्य रहाणे चार पायदान नीचे १४वें स्थान पर खिसक गए। भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आठ पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ २९वीं रैंकिंग पर आसीन हो गए हैं। मोहम्मद शमी की रैंकिंग में भी एक स्थान का सुधार हुआ है और वह १८वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जडेजा के पास श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने से पहले गेंदबाजी और आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचने का मौका था लेकिन कोलकाता में तेज गेंदबाज हावी रहे और स्पिनरों की एक नहीं चली। इससे जडेजा को नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए। इसके अलावा उन्होंने आलराउंडरों की रैंकिंग में भी २० अंक गंवाए। वह हालांकि आगामी मैचों में इसकी भरपाई कर सकते हैं। जडेजा के साथी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहले की तरह चौथे स्थान पर बने हुए हैं। श्रीलंकाई खिलाि़डयों में निरोशन डिकवेला बल्लेबाजों की सूची में तीन पायदान च़ढकर ३७वें स्थान पर जबकि आफ स्पिनर दिलरूवान परेरा गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान आगे २२वें स्थान पर पहुंच गए हैं।टीम रैंकिंग में अगर पांचवें स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया एशेज श्रृंखला को २-० से जीतने में कामयाब हो जाता है तो वह इंग्लैंड को पीछे छो़ड देगा और यहां तक कि ५-० से क्लीन स्वीप करने पर तीसरे स्थान पर भी पहुंच सकता है। ऐसी स्थिति में इंग्लैंडके ९८ अंक रह जाएंगे।इसके विपरीत अगर तीसरे स्थान की टीम इंग्लैंड ५-० से जीत दर्ज करती है तो उसके ११० अंक हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के केवल ९१ अंक ही रह जाएंगे।भारत अभी १२५ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका १११ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download