हार्दिक का विकल्प हो सकते हैं शंकर : विराट
हार्दिक का विकल्प हो सकते हैं शंकर : विराट
नागपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में शामिल किए गए तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बेहतरीन विकल्प बताते हुए उन्हें विदेशी दौरों पर टीम का हिस्सा बनाने के संकेत दिए हैं।विराट ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, शंकर निरंतर अच्छा खेल रहे हैं और इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली है। हमें एक और ऑलराउंडर की टीम में जरूरत है जो बल्लेबाजी के साथ मध्यम ते़ज गेंदबाजी के लिए भी उपयुक्त हो और हम इसे ध्यान में रखकर आगे का फैसला करेंगे। उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर कहा, निश्चित तौर पर हार्दिक हमारी पहली पसंद है लेकिन हमें आगे के लिए ऐसे और खिलाि़डयों को चुनना होगा जिनमें इस तरह की क्षमता हो। हम ऐसे खिलाि़डयों पर और काम कर सकते हैं और वह विदेश दौरों पर ऑलराउंडर के तौर पर हमारे लिए अच्छा विकल्प बन सकते हैं।श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा तीन मैचों की टेस्ट सीरी़ज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्वेच्छा से ही विश्राम के लिए बाहर हैं और शंकर को ते़ज गेंदबा़ज भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। कप्तान विराट ने संकेत देते हुए कहा कि शंकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। विराट ने कहा, हमारा लक्ष्य फिलहाल उन्हें भारतीय टीम और उसके तरीकों से अवगत कराना है। उनके लिए जरूरी है कि वह पहले मानसिक तौर पर खुद को इसके लिए तैयार करें और फिर अपने खेल पर भी ध्यान दें ताकि एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन सकें। तमिलनाडु के रणजी खिला़डी आईपीएल में भी कुछ मैचों में खेल चुके हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट और पिछले काफी समय से भारत ए टीम के लिए उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका सीरी़ज के लिए टीम में शामिल किया है। भारतीय कप्तान ने कहा‘ शंकर बेहतरीन और संयमित खिला़डी हैं इसके अलावा वह अच्छे फील्डर भी हैंं और १० से १२ ओवर भी करा सकते हैं। बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसी की बदौलत उन्हें टीम में जगह मिली है।‘