कोहली सही हैं, दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए समय चाहिए था : गांगुली

कोहली सही हैं, दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए समय चाहिए था : गांगुली

कोलकाता। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को व्यस्त कार्यक्रम के मुद्दे पर मौजूदा कप्तान विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि टीम को दक्षिण अफ्रीका के आगामी कठिन दौरे की तैयारी के लिए और समय की जरूरत थी।कोहली ने गुरुवार को शिकायत की थी कि व्यस्त कार्यक्रम ब़डी सीरीज जैसे दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे की उचित तैयारियों के रास्ते में आ रहा है और बीसीसीआई ने उनकी इस शिकायत पर गंभीरता से विचार करने का वादा भी किया।कोहली की चिंताओं का समर्थन करते हुए गांगुली ने कहा, वह (कोहली) क्रिकेट के कार्यक्रम के बारे में बात कर रहा था जो सही है। अगर टीम दक्षिण अफ्रीका जा रही है तो आपको टीमों को तैयारी का समय देना चाहिए। गांगुली यहां इंडिया टुडे कानक्लेव ईस्ट २०१७ के मौके पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कोहली की प्रशंसा की जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन टेस्ट में ५० अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए।उन्होंने कहा कि कोहली सचिन तेंदुलकर के ४९ वनडे शतक को भी पार सकता है लेकिन चुनौती टेस्ट मैचों में लिटिल मास्टर के ५१ शतक की बराबरी करना होगी। गांगुली ने कहा, विराट सचिन के वनडे शतकों के बहुत करीब पहुंच जाएगा जिनकी संख्या ४९ है। वह अभी २९ साल का है। वह इसके करीब पहुंच जाएगा। उसे फिट रहना होगा। जब मैं १९९६-२००३ तक खेल रहा था, मेरे सात साल में २२ वनडे शतक बने थे। उनके ३११ वनडे में २२ शतक हैं और ११३ मैचों में १६ टेस्ट शतक हैं। उन्होंने कहा, मुझे कोहली के साथ भी ऐसा ही दिखता है। उसने नौ वर्षों में ३० शतक बनाए। हालांकि उम्र ब़ढने के साथ यह कठिन हो जाएगा। सचिन के लिए भी यह मुश्किल हो गया, मेरे लिए भी। विराट कोहली के भी यह मुश्किल होता जाएगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download