
हार से खिलाड़ियों को शर्मिंदा होना चाहिए : पोथास
हार से खिलाड़ियों को शर्मिंदा होना चाहिए : पोथास
नागपुर। श्रीलंका के कोच निक पोथास ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत के हाथों मिली सबसे ब़डी हार के लिए खिलाि़डयों की जमकर क्लास लगाई और कहा कि ऐसी हार से उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए।श्रीलंका को सोमवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी और २३९ रन से करारी हार का सामना करना प़डा जो उसकी २६६ टेस्टों में १००वीं और साथ ही श्रीलंका के टेस्ट इतिहास की सबसे ब़डी हार है।पोथास ने कहा, यह हार बेहद शर्मनाक है। खिलाि़डयों को अपने प्रदर्शन पर शर्मिंदा होना चाहिए। अगर आप रन बनाने में असफल रहते हैं तो नेट पर अभ्यास का कोई मतलब नहीं रह जाता है। एक खिला़डी के लिए उसका रन, विकेट और कैच ही उसका पैसा है। आप जो चाहो कर सकते हो, लेकिन आप रन नहीं बना रहे हो, विकेट या कैच नहीं ले रहे हो तो निश्चित तौर पर इसका विपरीत प्रभाव प़डेगा।श्रीलंका इससे पहले २००१ में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और २२९ रन से हारा था। पोथास ने इस वर्ष श्रीलंकाई कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने ग्राहम फोर्ड का स्थान लिया था। पोथास ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहराई की जमकर तारीफ की।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List