पुजारा और जडेजा टेस्ट में ‘नंबर टू’
पुजारा और जडेजा टेस्ट में ‘नंबर टू’
नई दिल्ली। भारत के श्रीमान भरोसेमान बल्लेबा़ज चेतेश्वर पुजारा अपने निरंतर बि़ढया प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ता़जा जारी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबा़जों में दूसरे जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा दुनिया के शीर्ष गेंदबा़जों में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत और श्रीलंका तथा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को समाप्त हुए एशे़ज टेस्ट के बाद मंगलवार को आईसीसी की ता़जा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई। नागपुर टेस्ट में १४३ रन की शतकीय पारी खेलने वाले पुजारा को टेस्ट बल्लेबा़जी रैंकिंग में २२ अंकों का फायदा हुआ है और वह सीधे चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उनके अब ८८८ रेटिंग अंक हो गए हैं जो उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं।२९ वर्षीय सौराष्ट्र के बल्लेबा़ज अब कप्तान विराट कोहली से ११ अंक आगे हैं जो ८७७ रेटिंग अंक के साथ पांचवें पायदान पर हैं। विराट को अपने पांचवें दोहरे शतक की बदौलत सीधे ६० रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। दुनिया के शीर्ष १० टेस्ट बल्लेबा़जों में भारतीय टीम के तीन खिला़डी मौजूद हैं जिनमें तीसरे खिला़डी ओपनर लोकेश राहुल (७३५ अंक) हैं जो नौवें नंबर पर हैं।श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अन्य शतकधारी बल्लेबा़ज मुरली विजय और मध्यक्रम के रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा मिला है। विजय ने सीधा आठ स्थानों की छलांग लगाई है और अब २८वें नंबर पर आ गए हैं जबकि रोहित सात स्थान उठकर ४६वें पायदान पर पहुंचे हैं।टेस्ट गेंदबा़जी रैंकिंग में लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ८४ रन पर पांच विकेट के अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जडेजा के ८८० रेटिंग अंक हैं और वह इंग्लैंड के नंबर वन जेम्स एंडरसन (८९१) से ११ अंक पीछे हैं। मैच में अपने ३०० टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने चौथे पायदान पर बरकरार हैं लेकिन उन्हें नौ रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके ८४९ अंक हैं। हालांकि वह अभी एंडरसन से ४२ अंकों के फासले पर हैं। एंडरसन अपने नंबर एक स्थान पर तो बने हैं लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में केवल दो विकेट लेने के चलते उनके पांच अंक कम हुए हैं। अन्य भारतीयों में ते़ज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा भी एक एक स्थान उठकर २८वें और क्रमश: ३०वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दुनिया के शीर्ष १० गेंदबाजों में जडेजा और अश्विन दो भारतीय हैं।टेस्ट ऑलराउंडरों की श्रेणी में अश्विन की फिर से तीसरे पायदान पर वापसी हुई है। भारतीय खिला़डी के अब ३८९ रेटिंग अंक हैं। इसी सूची में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने नंबर एक स्थान पर हैं। वहीं जडेजा यहां भी दूसरे पायदान पर हैं और उनके ४१४ रेटिंग अंक हैं। विदेशी खिलाि़डयों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ९४१ रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक टेस्ट बल्लेबा़ज के अपने शीर्ष स्थान पर हैं और उन्होंने बाकी खिलाि़डयों से अपनी ब़ढत के अंतर को ब़ढाया है। लेकिन बाकी के चार बल्लेबा़जों के बीच करीब ११ अंकों का ही फासला है। भारत के पुजारा दूसरे, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (८८१) तीसरे, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (८८०) चौथे और विराट (८७७) पांचवें नंबर पर हैं।स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में नाबाद १४१ रन की पारी खेली थी जो उनका २१वां टेस्ट शतक है। उन्होंने अपनी टीम को १० विकेट की एकतरफा जीत में अहम योगदान दिया था। इससे स्मिथ को पांच रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के ९४१ रेटिंग अंक हैं जो टेस्ट इतिहास में संयुक्त पांचवां सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं। वह फिलहाल महान बल्लेबा़ज सर डॉन ब्रैडमैन (९६१), लेन हटन (९४५), जैक हॉब्स (९४२) और रिकी पोंटिंग (९४२) से पीछे हैं जबकि पीटर मे (९४१) के बराबर पहुंच गए हैं।ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर(८२६) भारतीय कप्तान विराट से एक स्थान पीछे छठे नंबर पर हैं और अंकों के मामले में भी विराट से ५१ अंक पीछे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पहुंचे पुजारा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ ही कोलंबो में १३३ रन की शतकीय पारी खेलकर दूसरे पायदान पर पहुंचे थे।अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल छह स्थान उठकर १७वें, इंग्लैंड के मोइन अली तीन स्थान उठकर २६वें, शॉन मार्श दो स्थान उठकर ४३वें नंबर पर पहुंचे हैं। नागपुर मैच में निराश करने वाले अजिंक्या रहाणे को भी दो स्थान का नुकसान हुआ है और १५वें स्थान पर तथा इस मैच से बाहर रहे शिखर धवन एक स्थान के नुकसान से २९वें नंबर पर खिसक गए हैं। श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को छह पायदान का नुकसान हुआ है और वह ३०वें नंबर पर गिर गए हैं।गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबा़ज मिशेल स्टार्क की शीर्ष १० में वापसी हुई है। उन्होंने गाबा टेस्ट में छह विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस छह स्थान फायदे के साथ ४५वें नंबर पर पहुंचे हैं।