स्मिथ से बड़े कप्तान है विराट : लक्ष्मण

स्मिथ से बड़े कप्तान है विराट : लक्ष्मण

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में इस समय दो दिग्गज बल्लेबाजों और कप्तानों विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ की प्रतिद्वंद्विता की जबर्दस्त चर्चा है तथा इस बात को लेकर लगातार बहस चलती रहती है कि इनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है।भारत के कप्तान विराट और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ की तुलना पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को स्पष्ट तौर पर कह दिया कि विराट स्मिथ से ब़डे कप्तान है जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि विराट वनडे में स्मिथ से बेहतर कप्तान हैं लेकिन टेस्ट में स्मिथ ज्यादा बेहतर कप्तान हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच १७ सितम्बर से शुरु होेने वाली सीरीज ओवरों की सीरीज के लिए यहां आयोजित एक परिचर्चा में लक्ष्मण ने कहा, विराट ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ से बेहतर कप्तान हैं। विराट आक्रामक और सकारात्मक सोच वाले कप्तान है जो अपने संसाधानों का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं। वह मैदान पर काफी निर्मम है और इस बात को उन्होंने श्रीलंका में ९-० की क्लीन स्वीप से साबित किया है। क्लार्क ने कहा, विराट निश्चित रूप से वनडे में स्मिथ से बेहतर हैं। लेकिन टेस्ट में स्मिथ उनसे ज्यादा अच्छे कप्तान है। वैसे बहुत कुछ इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आगामी सीरीज में दोनों का कप्तान के रूप में कैसा प्रदर्शन रहता है। स्मिथ को खुद को बेहतर साबित करने के लिए इस सीरीज को जीतना होगा। क्लार्क ने भारतीय क्रिकेट में आई आक्रामकता का श्रेय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को देते हुए कहा, गांगुली की अपनी शैली थी और वह काफी आक्रामक थे। उनके इस शैली को अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धेानी और अब विराट कोहली आगे ब़ढा रहे हैं। विराट अपने आक्रामक रवैये और खेल से अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम इस समय लगातार मैच जीत रही है।लक्ष्मण ने कहा, ये दोनों मौजूदा समय में न केवल जबर्दस्त बल्लेबाज हैं बल्कि शानदार कप्तान भी है। यही कारण है कि दोनों में पिछली टेस्ट सीरीज में जबर्दस्त टकराव देखने को मिला था और वनडे सीरीज में इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। दोनों के बीच सीरीज में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन साथ ही उन्हें खेल भावना का भी पूरा ध्यान रखना होगा।भारतीय वनडे टीम में दो अनुभवी स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को विश्राम दिए जाने के मुद्दे को लेकर उठी आलोचनाओं पर चयनकर्ताओं का बचाव करते हुए लक्ष्मण ने कहा, चयनकर्ताओं ने इन दोनों अनुभवी स्पिनरों को यह संकेत दिया होगा कि फिलहाल हम युवा स्पिनरों और खासतौर पर कलाई के स्पिनरों युजवेंद्र चहल तथा कुलदीप यादव को आजमा रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि अश्विन और जडेजा को टीम से हटाने जैसी कोई बात है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश