
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगी सिंधू और साइना
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगी सिंधू और साइना
कोच्चि। विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता पीवी सिंधू और कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल तथा शीर्ष पुरुष खिला़डी किदांबी श्रीकांत इस वर्ष नागपुर में एक से सात नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे।भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि इन दिग्गज खिलाि़डयों से बातचीत कर ली गई है और ये खिला़डी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उतरेंगे।डॉ. सरमा ने कहा कि खिलाि़डयों को चैंपियनशिप के दौरान अंतरराष्ट्रीय खेल परिस्थितियां मिलने का पूरा आश्वासन दिया गया है क्योंकि खिलाि़डयों की यह सबसे ब़डी चिंता होती है। उन्होंने कहा, हम राष्ट्रीय चैंपियनशिप को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं। हमारे पास पीबीएल के रूप में पहले से ही एक ब्रांड है और हम अपने सबसे प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट को प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय बनाना चाहते हैं।उन्होंने साथ ही कहा, राष्ट्रीय चैंपियनशिप को लोकप्रिय बनाने के लिए ब़डे सितारों को लाना बहुत जरुरी है। इससे ना केवल दर्शक आएंगे बल्कि हमें इस चैंपियनशिप के लिए प्रायोजक और प्रसारण दोनों मिलेंगे।बाई अध्यक्ष ने इसके साथ ही जूनियर खिलाि़डयों को वार्षिक स्कालरशिप देने की भी घोषणा की जिससे युवा खिलाि़डयों का एक ब़डा पूल तैयार किया जा सके। उन्होंने बताया कि देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में राज्य सरकरों के सहयोग से पांच नई क्षेत्रीय अकादमियां स्थापित करने के लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं।उन्होंने बताया कि नई अकादमियां बाई की सम्पदा होगी और इसके लिए विभिन्न सरकारों से बातचीत अग्रिम दौर में पहुंच चुकी है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List