कलाईयों के स्पिनरों को बड़ी भूमिका निभानी होगी : एगर

कलाईयों के स्पिनरों को बड़ी भूमिका निभानी होगी : एगर

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के वनडे दौरे के लिए चोटिल सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के कवर के तौर पर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब को अपनी टीम में शामिल किया है। क्रिकेट डाट काम डाट एयू के मुताबिक हैंड्सकोंब यहां रविवार को होने वाले श्रृंखला के पहले मुकाबले से पहले कवर के तौर पर टीम से जु़ड जाएंगे। गुरुवार को ट्रेनिंग के दौरान फिंच की पिंडली चोट फिर से उभर गई। स्कैन में पता चला कि वह पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पहले लग रहा था कि फिंच चोट की वजह से पूरे दौरे पर नहीं खेल पाएंगे लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह सलामी बल्लेबाज टीम में बना रहेगा और सीरीज के अंतिम हिस्से में खेलेगा। हैंड्सकोंब बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के बाद मेलबर्न लौट गए थे, वह शनिवार को भारत के लिए रवाना होंगे और सीरीज के शुरुआती मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर एशटन एगर ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कलाईयों के स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे। सीमित ओवरों की क्रिकेट में कलाईयों के स्पिनरों के प्रभाव पर बात करते हुए एगर ने कहा, वे (लेग स्पिनर) वास्तव में सीमित ओवरों की क्रिकेट में काफी उपयोगी रहे हैं क्योंकि वे दोनों तरफ स्पिन करा सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र से पूर्व पत्रकारों से कहा, जब रात का समय होता है तो रांग उन को समझना बहुत मुश्किल होता है। आम तौर पर वे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज होते हैं। वे आक्रमण के लिए अच्छे विकल्प हैं। अपने साथी एडम जंपा और भारत के कलाईयों के दो स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के संदर्भ में एगर ने कहा, मेरा मानना है कि वे श्रृंखला में अहम भूमिका निभाएंगे। अभी वे तीन हैं और उन्हें गेंद को स्पिन कराने के लिए स्पिनरों के अनुकूल विकेट की भी जरूरत नहीं है और वे सभी चतुर भी हैं। चहल और विशेषकर जंपा के पास स्लाइडर और रांग उन हैं। वह कई तरह की गेंद कर सकता है और वह जानता है कि इनका उपयोग कब करना है। यह देखना दिलचस्प है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने कहा कि उन्हें जंपा के साथ अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है। एगर ने कहा, यह सब विकेट पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि एडम निश्चित तौर पर टीम में मुख्य स्पिनर है और उसने आईपीएल और पिछले दौरे में अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर विकेट अनुकूल रहा तो हम दोनों अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ २०१३ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एगर ने तब नंबर ११ बल्लेबाज के रूप में ९८ रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ हाल में टेस्ट श्रृंखला में लंबे समय बाद वापसी करना अच्छा रहा।एगर ने कहा, मैं वापसी से बहुत खुश हूं। मैं अब काफी सहज महसूस कर रहा हूं। मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?