बीसीसीआई ने पद्म भूषण के लिए धोनी का नाम भेजा

बीसीसीआई ने पद्म भूषण के लिए धोनी का नाम भेजा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण पुरस्कार के लिए भेजा है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने पद्म सम्मान के लिए सर्वसम्मति से एक नाम भेजा है जोकि भारत के सबसे सफल कप्तान का नाम है। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा, बोर्ड ने महेन्द्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण सम्मान के लिए भेजा है। यह फैसला सदस्यों की सर्वसम्मति से हुआ। वह मौजूदा क्रिकेट के महानतम नामों में से एक है और बोर्ड के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प। धोनी भारत के इकलौते खिला़डी है जिनकी कप्तानी में टीम ने दो विश्व कप जीते हैं जिसमें वर्ष २००७ में टी-२० विश्व कप और वर्ष २०११ का एकदिवसीय विश्व कप शामिल है। खन्ना ने कहा, वह एकदिवसीय में १०,००० रन के करीब हैं और हमारे सबसे महानतम एक दिवसीय खिला़डी में से एक हैं। इस पुरस्कार के लिए उनसे अच्छा कोई नाम नहीं हो सकता था। अगर धोनी को यह खिताब मिलता है तो यह सम्मान पाने वाले वह देश के ११वें क्रिकेटर होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download