सिंधू विश्व रैंकिंग में बनीं नंबर दो

सिंधू विश्व रैंकिंग में बनीं नंबर दो

टोक्यो। ओलंपिक पदकधारी पीवी सिंधू और साइना नेहवाल गुरुवार को यहां सीधे गेम में हारने के बाद ३२५,००० डॉलर इनामी राशि की जापान ओपन सुपर सीरीज के दूसरे दौर में हारने के बाद बाहर हो गई।वहीं किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने पुरुषों के एकल वर्ग में क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।स्थानीय प्रबल दावेदार और विश्व चैम्पियन ओकुहारा से लगातार तीसरी बार खेल रही सिंधू अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकीं और कई गलतियां कर बैठीं जिससे उन्हें ४७ मिनट तक चले एकतरफा मुकाबले में १८-२१, ८-२१ से हार का मुंह देखना प़डा।मैच में उस तरह की लंबी रैलियां देखने को नहीं मिली जो पिछले दो मुकाबले ‘११० मिनट तक चले विश्व चैम्पियनशिप फाइनल और पिछले हफ्ते ८३ मिनट तक चले कोरिया ओपन फाइनल’’ में देखने को मिली थीं। सिंधू ने कोरिया ओपन खिताब जीता था।रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने शुरुआती गेम में ११-९ और १८-१६ की ब़ढत गंवा दी और दूसरे गेम में पूरी तरह से लय से बाहर दिखी जिससे हारकर बाहर हो गई।लंदन खेलों की कांस्य पदकधारी साइना पांचवीं वरीयता प्राप्त ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के खिलाफ शुरुआती गेम में १४-१० और दूसरे गेम में ६-४ की ब़ढत गंवा बैठी और १६-२१, १३-२१ से हार गईं।दुनिया के आठवें नंबर के श्रीकांत ने हांगकांग के हु युन को आधे घंटे के अंदर २१-१२, २१-११ से शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इस साल लगातार इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में खिताब जीतने वाले इस भारतीय खिला़डी का सामना अब हाल में विश्व चैम्पियन बने डेनमार्क विक्टर एक्सेलसन से होगा। इन दोनों के बीच हार जीत का रिकार्ड २-२ से बराबरी का है जिसमें श्रीकांत ने विक्टर के खिलाफ शुरू के दो मुकाबलों में फतह हासिल की जबकि दानिश खिला़डी ने पिछली दो भि़डंत में सीधे गेम में जीत दर्ज की है। श्रीकांत ने कहा, यह अच्छा मैच था। अगर आप उसे मौका दो तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए मैं बहुत निरंतर होना चाहता था। अमेरिकी ओपन चैम्पियन एच एस प्रणय पुरूष एकल में ताईपे के सु जेन हाओ को २१-१६, २३-२१ से पस्त करने में सफल रहे। अब वह दूसरे वरीय चीनी खिला़डी शि युकी से भि़डेंगे।दुनिया के दूसरे नंबर के खिला़डी शि ने एक अन्य मैच में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय विजेता समीर वर्मा की चुनौती १०-२१, २१-१७, २१-१५ से समाप्त की।अन्य खिलाि़डयों में अश्विनी पोनप्पा और सत्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जो़डी ने इंडोनेशिया के चौथे वरीय प्रवीण जोर्डन और देबी सुसांतो के खिलाफ क़डी चुनौती पेश की लेकिन उन्हें एक घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में २७-२९, २१-१६, १२-२१ से हार का मुंह देखना प़डा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!