स्मिथ की ‘ड्रीम टीम’ का हिस्सा नहीं विराट

स्मिथ की ‘ड्रीम टीम’ का हिस्सा नहीं विराट

कोलकाता। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपनी ’’ड्रीम’’ क्रिकेट टीम का चयन किया है जिसमें दो भारतीय खिलाि़डयों को भी जगह मिली है, हालांकि दिलचस्प है कि इसमें कप्तान और स्टार बल्लेबा़ज विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है।भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहे स्मिथ ने अपनी ड्रीम टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को जगह दी है लेकिन भारतीय कप्तान विराट इससे नदारद हैं। स्मिथ ने दूसरे वनडे से पूर्व यहां ईडन गार्डन में पत्रकारों से इस बाबत कहा, मैं सचिन और हरभजन को अपनी टीम में शामिल करूंगा। स्मिथ ने हालांकि कहा कि उनकी विराट से कोई निजी दुश्मनी नहीं है और उन्हें एक फिट टीम बनाने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा, मौजूदा भारतीय टीम बहुत ही फिट है और वे इस बात पर गर्व महसूस करते हैं। आप उनकी ऊर्जा को देख सकते हैं और कैसे ये खिला़डी मैदान पर प्रदर्शन करते हैं।विराट को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिला़डी ने कहा, मुझे लगता है कि विराट एक जबरदस्त खिला़डी और कप्तान हैं। भारतीय टीम को वह जिस नई ऊंचाई पर लेकर गए हैं वह असाधारण है। निजीतौर पर मैं ऐसे अलग खिलाि़डयों के साथ कोई ल़डाई नहीं करता। स्मिथ ने साथ ही अपनी ऑल टाइम टेस्ट टीम में ओपनर डेविड वार्नर और महान बल्लेबा़ज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन को भी चुना। इसके अलावा अपनी ऑल टाइम वनडे टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने टीम साथी ते़ज गेंदबाज मिशेल जानसन और माइक हसी को चुना।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साथ ही बताया कि वह हर हाल में भारतीय जमीन पर टेस्ट सीरी़ज जीतना चाहते हैं और यह उनका ब़डा लक्ष्य है। उन्होंने कहा, दोनों टीमों के बीच काफी समय से प्रतिद्वंद्विता चल रही है और बतौर कप्तान मैं भारत में टेस्ट सीरी़ज जीतना चाहता हूं। यहां के विकेट बहुत अलग हैं और यहां बि़ढया क्रिकेट देखने को मिलता है। यह मौजूदा सीरी़ज भी अलग नहीं है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद
Photo: twitter.com/drramansingh
गांव के पंच, निर्विरोध सरपंच, 4 बार लगातार सांसद; ऐसा है विष्णुदेव साय का सियासी सफर
छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया