आनंद की शानदार जीत, हरिका ने खेला ड्रा

आनंद की शानदार जीत, हरिका ने खेला ड्रा

आइल आफ मैन। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने आइल आफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जर्मनी के निकोलस लुबे को हराकर शानदार वापसी की जबकि द्रोणवल्लि हरिका ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर नील्स ग्रैंडिलियस के खिलाफ बाजी ड्रा खेली।आनंद ने पिछले दौर में अपनी बाजी ड्रा खेली थी लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने सफेद मोहरों से खेलते हुए जर्मन खिला़डी पर दबदबा बनाए रखा और ४२ चाल में बाजी अपने नाम की। शानदार फार्म में चल रही हरिका के पास लगातार तीसरी बाजी जीतने का शानदार मौका था लेकिन सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद उन्हें स्वीडिश खिला़डी से अंक बांटने प़डे। अब आनंद और हरिका दोनों के तीन में से २.५ अंक हैं और वह संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। आनंद अगली बाजी में लाटविया के ग्रैंडमास्टर अलेक्सी शिरोव से जबकि हरिका फ्रांसीसी ग्रैंडमास्टर लारेंट फ्रेसिनेट से भि़डेंगी। इन दोनों के अलावा भारत के एस पी सेतुरमन, विदित गुजराती और स्वप्निल घोपा़डे के भी समान २.५ अंक हैं। सेतुरमन और गुजराती सफेद मोहरों का फायदा उठाकर क्रमश: इंग्लैंड के एंड्रयू लेजर और अमेरिका के माइकल विलियम ब्राउन को हराया। हरिका की तरह अपनी पहली दोनों बाजियां जीतकर शानदार शुरुआत करने वाले घोपा़डे ने तीसरी बाजी काले मोहरों से खेलते हुए पेरू के जुलियो ग्रैंडा जुनिजा के खिलाफ ड्रा खेली। विश्व चैंपियन नार्वे के मैगनस कार्लसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने अमेरिका के झियांग जेफ्री को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वह तीन में से तीन अंक लेकर उक्रेन के पावेल इलजानोव, उज्बेकिस्तान के रूस्तम कासिमदजनोव और अमेरिका के अलेक्सांद्र लैडरमैन के साथ संयुक्त ब़ढत पर हैं। इस टूर्नामेंट में कुल १६० खिला़डी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें ३० भारतीय भी शामिल हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद
Photo: twitter.com/drramansingh
गांव के पंच, निर्विरोध सरपंच, 4 बार लगातार सांसद; ऐसा है विष्णुदेव साय का सियासी सफर
छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया