टी-20 टीम में अनुभवी नेहरा और दिनेश कार्तिक की वापसी
टी-20 टीम में अनुभवी नेहरा और दिनेश कार्तिक की वापसी
नई दिल्ली। अनुभवी ते़ज गेंदबा़ज आशीष नेहरा और विकेटकीपर बल्लेबा़ज दिनेश कार्तिक की सात अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरी़ज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है। ३८ वर्षीय नेहरा की टी-२० सीरी़ज के लिए राष्ट्रीय टीम में लंबे समय बाद वापसी काफी हैरान करने वाली भी है। वहीं एक अन्य खिला़डी कार्तिक भी लंबे अर्से बाद टीम में जगह बना रहे हैं। इसके अलावा अपनी पत्नी की बीमारी के कारण रविवार को ही संपन्न हुई वनडे सीरी़ज से बाहर रहे सलामी बल्लेबा़ज शिखर धवन भी वापसी कर रहे हैं।नेहरा ने आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से फरवरी में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह टी-२० प्रारूप में ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन फिर वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टीम से बाहर रहे थे। वहीं कार्तिक राष्ट्रीय टीम की ओर से आखिरी बार जुलाई में विंडीज के खिलाफ टी-२० टीम का हिस्सा थे। श्रीलंका के खिलाफ टी-२० टीम का हिस्सा रहे खिलाि़डयों में जो दो खिला़डी बाहर किए गए हैं उनमें तेज गेंदबा़ज शार्दुल ठाकुर और बल्लेबा़ज अजिंक्य रहाणे हैं। इसके अलावा टेस्ट विशेषज्ञ बन चुके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा भी सीरी़ज का हिस्सा नहीं हैं। अश्विन और जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरी़ज से भी बाहर रखा गया था। जडेजा को हालांकि चोटिल स्पिनर अक्षर पटेल की जगह टीम में स्थानापन्न खिला़डी के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और फिर अक्षर की वापसी के साथ ही वह दोबारा बाहर कर दिए गए। स्टार बल्लेबा़ज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया में रोहित को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है।