
टीम का लक्ष्य रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचना है : मिताली
टीम का लक्ष्य रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचना है : मिताली
दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मंगलवार को जारी वार्षिक टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है। ताजा विश्व रैंकिंग में टीम को तीन अंकों का फायदा हुआ है और वह कुल ११६ रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम है। इस वर्ष जुलाई में आईसीसी महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने तीसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से रेटिंग अंकों का फासला कम किया है। विश्व चैंपियन इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के १२८ रेटिंग अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से आगे है। न्यूजीलैंड ११८ रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने रैंकिंग आने के बाद कहा, अब टीम का लक्ष्य रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचना है। यह रेटिंग अंक अहम है और यह कम नहीं है। ऐसा पिछले एक साल में हमारे शानदार प्रदर्शन के कारण हुआ है, जिसमें विश्वकप भी शामिल है। रैंकिंग में हम अब न्यूजीलैंड के करीब पहुंच गए हैं और हमारा अगला लक्ष्य तीसरे स्थान पर आना है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List