जीत का श्रेय टीम प्रबंधन को भी : कोहली

जीत का श्रेय टीम प्रबंधन को भी : कोहली

रांची। ऑस्ट्रेलिया को वर्षाबाधित पहले टी२० मैच में नौ विकेट से हराने का श्रेय अपने साथी क्रिकेटरों के साथ टीम प्रबंधन को भी देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने खिलाडियों के अंदर आत्मविश्वास भरा।ऑस्ट्रेलिया के १८.४ ओवर में आठ विकेट पर ११८ रन के जवाब में भारत को जीत के लिए छह ओवर में ४८ रन का संशोधित लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने तीन गेंद बाकी रहते नौ विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने जीत के बाद कहा, उन्हें ११८ रन पर रोकने के बाद मुझे लगा था कि हमें ४० रन के आसपास लक्ष्य मिलेगा लेकिन छह ओवर में ४८ रन कठिन था। उन्होंने कहा, जीत खिलाडियों और टीम प्रबंधन के सामूहिक प्रयास का नतीजा है। टीम प्रबंधन ने उम्दा सुझाव दिए मसलन अलग-अलग प्रारूप के लिए विशिष्ट खिलाडियों का चयन और रहस्यमयी गेंदबाज को चुनना जिससे उनका आत्मविश्वास बढा। कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, वे एक मैच में महंगे हो सकते है लेकिन फिर वापसी करते हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी की है। आपमें यार्कर और धीमी गेंदें डालने का कौशल होना चाहिए। आपको बल्लेबाज को गलती करने के लिए मजबूर करने का शउर भी आना चाहिए। पत्नी की बीमारी के कारण वनडे श्रृंखला नहीं खेल सके शिखर धवन ने टी२० श्रृंखला क जरिए वापसी की। कोहली ने कहा कि १५ रन की इस नाबाद पारी से उनका आत्मविश्वास बढेगा। उन्होंने कहा, शिखर वनडे सीरिज नहीं खेल सका लेकिन आज उसने वापसी की। इन १५ रन से उसका आत्मविश्वास बढेगा। वहीं टी२० क्रिकेट में अपना पहला मैन आफ द मैच पुरस्कार लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आरोन फिंच के कीमती विकेट के बारे में कहा, मैने पहले देखा कि वह क्या कर रहा है? फिर मैने उसे रिवर्स स्वीप खेलने पर मजबूर किया जिससे उसका विकेट मिला। मैच दर मैच मेरा आत्मविश्वास बढ रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List