एक नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे नेहरा

एक नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे नेहरा

नई दिल्ली। अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर को अपने घरेलू मैदान पर फिरोजशाह कोटला पर होने वाले पहले टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरा ने मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है। आईसीसी २०१८ में विश्व टी२० का आयोजन नहीं करेगा और ऐसे में नेहरा ने टीम प्रबंधन से कह दिया है कि यह उचित होगा कि अच्छा प्रदर्शन कर रहे जूनियर खिलाि़डयों को मौके मिलें। माना जा रहा है कि नेहरा अगले सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग में भी हिस्सा नहीं लेंगे। मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व में १९९९ में भारत की ओर से पदार्पण करने वाले नेहरा ने १७ टेस्ट, १२० एकदिवसीय और २६ टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में ४४, वनडे में १५७ वनडे और टी२० अंतरराष्ट्रीय में ३४ विकेट चटकाए। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हां, आशीष ने रवि और विराट दोनों से कहा है कि वह एक नवंबर से आगे नहीं खेलना चाहते जिस दिन भारत फिरोजशाह कोटला में न्यूजीलैंड से भि़डेगा। बेशक, यह हैरान करने वाला है। सोचा गया था कि वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सत्र तक खेलना जारी रखेगा लेकिन उसे लगता है कि यह आगे ब़ढने का सही समय है। नेहरा को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी२० अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उस समय सभी को हैरानी हुई जब पहले दो मैचों के लिए उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। अधिकारी ने कहा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह फार्म में हैं और आशीष को लगता है कि टीम हित में यह उचित होगा कि वे जारी रखें। कोटला टी२० नेहरा को चोटों से प्रभावित करियर को घरेलू मैदान पर खत्म करने का मौका देगा। नेहरा को २००३ विश्व कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में २३ रन देकर छह विकेट चटकाने के लिए याद किया जाता है। वह बीमार होने के बावजूद इस मैच में खेले थे और शानदार प्रदर्शन किया था।वह विश्व कप २०११ जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वह हालांकि अंगुली में फ्रेक्चर के कारण फाइनल में नहीं खेले थे।पता चला है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी नेहरा को गेंदबाजी कोच कम मेंटर के रूप में टीम से जो़डना चाहती है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद छत्तीसगढ़ में होंगे 2 उपमुख्यमंत्री, रमन सिंह को ​मिलेगा यह 'खास' पद
Photo: twitter.com/drramansingh
गांव के पंच, निर्विरोध सरपंच, 4 बार लगातार सांसद; ऐसा है विष्णुदेव साय का सियासी सफर
छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया