छह छक्कों के साथ इंग्लैंड को जवाब देकर खुश था : युवराज

छह छक्कों के साथ इंग्लैंड को जवाब देकर खुश था : युवराज

मुंबई। क्रिकेटर युवराज सिंह ने २००७ टी२० विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाने के ऐतिहासिक लम्हे को याद करते हुए बुधवार को कहा कि वह इंग्लैंड को जवाब देकर काफी खुश थे। डरबन में १९ सितंबर २००७ को खेले गए इस मैच में १६ गेंद में ५८ रन की ताब़डतो़ड पारी के दौरान युवी ने ब्राड के ओवर में छह छक्के लगाए थे। यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे युवराज ने अपनी आतिशी पारी को याद करते हुए कहा, छठी गेंद पर उस (ब्राड) पर दबाव था। मुझे लगा की आज मेरा दिन है और मुझे यह भी पता था कि गेंदबाज कुछ गलती करेगा और मैं उसका फायदा उठाऊंगा, क्योंकि गेंद मेरे बल्ले के बीच में आ रही थी। युवराज ने कहा कि इससे पहले ओवल में हुए एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के दिमित्री मास्करेनहास ने उनके ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे इसलिए इंग्लैंड को जवाब देकर वह खुश थे।उन्होंने कहा, मुझे याद है इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मेरी गेंद पर पांच छक्के लगे थे लेकिन अब यह बहुत कम लोगों को यह पता है इसलिए मैं उन्हें जवाब देकर खुश था। युवराज सिंह २०११ विश्व कप में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिला़डी चुने गए थे जिसमें भारत चैम्पियन बना था। उनका २०१२ में कैंसर का इलाज हुआ लेकिन एक साल बाद उन्होंने फिर से मैदान पर वापसी की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download