
इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है यह टीम : कोंस्टेनटाइन
इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है यह टीम : कोंस्टेनटाइन
बेंगलूरु। भारत के मकाऊ को ४-१ से हराकर २०१९ के एअॅ़फसी एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के बाद टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने इस टीम को इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक करार दिया है। कोच कोंस्टेनटाइन के साथ कप्तान सुनील छेत्री ने भी कहा, हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है लेकिन हमें इस सफलता के बाद सातवें आसमान पर नहीं जाना होगा और ग्रुप में शीर्ष पर बने रहने के लिए क़डी मेहनत जारी रखनी होगी। भारत ने बुधवार को कांतिरवा स्टेडियम में मकाऊ को एअॅ़फसी एशियन कप क्वालीफायर्स में ४-१ से हराया था और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस जीत के बाद भारत ग्रुप ए में चार मैचों में १२ अंक लेकर मॉरिशस, किर्गी़ज गणराज्य और मकाऊ से आगे है। कोंस्टेनटाइन ने मैच के बाद कहा, हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है। हम ग्रुप में पहले नंबर पर रहना चाहते हैं लेकिन हम ढीले नहीं प़डेंगे और लम्बा जश्न नहीं मनाएंगे। हमें अपने काम पर जल्दी लौटना होगा क्योंकि हमें जल्द ही म्यांमार से खेलना है। कोच ने इस जीत को जबरदस्त टीम प्रयास का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, हमनें एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है उन्होंने पूरा अनुशासन दिखाते हुए वैसा ही खेल दिखाया जो मैं उनसे चाहता था। यह टीम मुश्किल ट्रेनिंग और क़डे दबाव से गुजरी और इसने हमें वो परिणाम दिया जिस पर हम गर्व कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा, यह टीम इतिहास में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और इसका श्रेय सभी खिलाि़डयों को जाता है। खिलाि़डयों से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ तक सभी ने इसमें अपना सहयोग दिया है। यह केवल टीम के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सम्मान की बात है।भारत की जीत में अपना ५५ वां अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाले कप्तान छेत्री ने कहा, एशिया कप में जाने से पहले हमें क़डी मेहनत करनी होगी। हमें ज्यादा मैच खेलने होंगे ताकि हम एशिया कप में ब़डी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए खुद को तैयार कर सकें।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List