नंबर वन नडाल, प्लिस्कोवा तथा फेडरर दूसरे दौर में

नंबर वन नडाल, प्लिस्कोवा तथा फेडरर दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक पुरुष खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल और शीर्ष महिला खिला़डी चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने जीत के साथ खोलते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है तथा इस वर्ष दो ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर भी पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में उलटफेर से बचे।ग्रैंड स्लैम से पूर्व ही फिर से नंबर वन बने नडाल ने पुरुष एकल के पहले दौर में डूसान लाजोविच को लगातार सेटों में ७-६, ६-२, ६-२ से मात दी। हालांकि फेडरर को अपने पहले ही मैच में जीत के लिए पसीना बहाना प़डा। पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर ने अमेरिका के फ्रांसिस टियाफोए के खिलाफ दो घंटे २४ मिनट तक चले मैराथन मैच में ४-६, ६-२, ६-१, १-६, ६-४ से संघर्ष के बाद आखिर जीत अपने नाम की। १९ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर की जीत से यूएस ओपन सेमीफाइनल में फेडरर और नडाल के बीच हाईवोल्टेज मैच का इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली। ३६ साल के अनुभवी स्विस खिला़डी ने आखिरी बार वर्ष २००३ फ्रेंच ओपन में किसी ग्रैंड स्लैम में पहले राउंड में हार झेली थी। भारी बारिश के कारण आर्थर एश स्टेडियम में केवल नौ मैच ही पूरे हो सके जिसमें फेडरर और टियाफोए का मैच भी था जबकि ५५ मुकाबले बारिश के कारण रद्द करने प़डे। हालांकि सिएरा लियोन के शरणार्थी के १९ वर्षीय बेटे टियाफोए ने अनुभवी फेडरर को न्यूयार्क में उनकी ७९वीं जीत दर्ज करने में पसीने छु़डा दिए। मैच में फेडरर ने १७ एस, ४१ विनर्स और ५६ बेजा भूलें कीं। वहीं महिला एकल के मुकाबलों में विश्व की नंबर एक खिला़डी प्लिस्कोवा ने पोलैंड के मगादा लिनेटे के खिलाफ ६-२ ६-१ से आसान जीत दर्ज कर ली। वह दूसरे दौर में पैराग्वे की वैरोनिका सीपेडे रॉयग और अमेरिका की निकोल गिब्स के मैच की विजेता से भि़डेंगी जिनके बीच तीसरे सेट का खेल बारिश से रोकना प़ड गया। हालांकि महिलाओं में सबसे ब़डा उलटफेर गत चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक कर्बर का रहा। छठी सीड कर्बर को जापान की गैर वरीय नाओमी ओसाका के हाथों लगातार सेटों में ३-६, १-६ से करारी शिकस्त झेलनी प़ड गई। अन्य मैचों में १२वीं रैंकिंग की लात्विया की एलेना ओस्तापेंको ने लारा वेसीनो को ६-२, १-६, ६-१ से हराया लेकिन २८वीं वरीय यूक्रेन की लीसा सूरेंको को यानिना विकमेयर ने ६-३, ६-१ से उलटफेेर का शिकार बनाया। २३वीं वरीय बारबोरा स्ट्राइकोवा ने जापान की मिसाकी डोई के खिलाफ ६-१, ६-३ से अपना मैच जीता।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download