विराट ने जयसूर्या को पीछे छोड़ा, धोनी के 300 वनडे

विराट ने जयसूर्या को पीछे छोड़ा, धोनी के 300 वनडे

कोलंबो। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आतिशी अंदा़ज में बल्लेबा़जी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरुवार को शानदार १३१ रन ठोककर एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज खिला़डी सनत जयसूर्या को पीछे छो़ड दिया और तीसरे नंबर पर पहुंच गए।विराट का १९३ मैचों में यह २९वां शतक है। उन्होंने मात्र ९६ गेंदों पर १३१ रन की पारी में १७ चौके और दो छक्के लगाए। विराट इस मैच से पहले तक जयसूर्या की बराबरी पर थे जिनके ४३३ मैचों में २८ शतक हैं। विराट से आगे अब ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और हमवतन सचिन तेंदुलकर हैं। पोंटिंग ने ३७५ मैचों में ३० शतक और सचिन ने ४६३ मैचों में ४९ शतक बनाए हैं। विराट जिस गति से शतक बना रहे हैं उससे सचिन का रिकार्ड ज्यादा दूर नहीं लगता है। विराट ने इसी के साथ मौजूदा वर्ष में इंग्लैंड के जो रूट और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी पीछे छो़ड दिया है। विराट के इस सत्र में १७ मैचों में ९०७ रन हो गए हैं जिनमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। डू प्लेसिस के १६ मैचों में ८१४ रन और रूट के १४ मैचों में ७८५ रन हैं। इस बीच अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबा़ज महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में उतरने के साथ अपने शानदार करियर में ३०० वनडे खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (४६३), राहुल द्रवि़ड (३४०), मोहम्मद अजहरूद्दीन (३३४), सौरभ गांगुली (३०८) और युवराज सिंह (३०१) हैं। धोनी ने इस मैच से पहले तक २९९ मैचों में ५१.९३ के औसत से ९६०८ रन बनाए हैं जिसमें १० शतक और ६५ अर्धशतक शामिल हैं। इसमें नाबाद १८३ रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है जो उन्होंने ३१ अक्टूबर २००५ को जयपुर वनडे में श्रीलंका के खिलाफ ही बनाई थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download