विराट ने की सचिन की बराबरी, बुमराह चौथे स्थान पर

विराट ने की सचिन की बराबरी, बुमराह चौथे स्थान पर

दुबई। भारतीय कप्तान और विश्व के नंबर एक वनडे बल्लेबा़ज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरी़ज में लगातार दो शतकों की बदौलत आईसीसी बल्लेबा़जी रैंकिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रेटिंग अंकों की बराबरी कर ली है जबकि ते़ज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह २७ स्थान की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरी़ज समाप्ति के बाद ता़जा रैंकिंग में विराट ने सचिन की बराबरी की उपलब्धि हासिल की। भारत ने यह सीरी़ज ५-० से जीती। विराट ने सीरी़ज के आखिरी दो मैचों में बेहतरीन दो शतक ठोके। वनडे के नंबर एक बल्लेबा़ज विराट को १४ अंकों का फायदा हुआ जिससे उनके अंकों की संख्या ८८७ पहुंच गई जो सचिन के ८८७ रेटिंग अंकों के बराबर है। सचिन की यह रेटिंग एकदिवसीय रैंकिंग में किसी भारतीय बल्लेबा़ज की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग थी। पांच मैचों की सीरी़ज में १५ विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने २७ स्थानों की लंबी छलांग लगाई और वह ३१वें से अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए। विराट ने भी सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय जीत का श्रेय बुमराह की गेंदबाजी को दिया है। विराट और बुमराह के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वे टॉप-१० में पहुंच गए हैं। रोहित ने सीरी़ज में ३०२ और धोनी ने १६२ रन बनाए। रोहित को पांच स्थान का फायदा हुआ और वह नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि धोनी दो स्थान के सुधार के साथ १०वें नंबर पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स तीसरे स्थान पर कायम हैं।गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है और वह २०वें से १० स्थान की छलांग लगाकर १०वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह से आगे ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं। बुमराह के ६८७ रेटिंग अंक हो गए हैं और इसके साथ ही वह वनडे में भारत के शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या दो स्थान सुधरकर ६१वें, कुलदीप यादव २१ स्थान की छलांग के साथ ८९वें और युजवेंद्र चहल ५५ स्थान की छलांग के साथ ९९वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम रैंकिंग में भारत तीन अंकों के फायदे के बावजूद तीसरे नंबर पर ही है। भारत और दूसरे नंबर के ऑस्ट्रेलिया के एक बराबर ११७ अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ११९ अंकों के साथ चोटी पर कायम है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत छग के अगले मुख्यमंत्री विष्णुदेव के बारे में अमित शाह ने पहले ही दे दिए थे ये संकेत
Photo: twitter.com/BJP4CGState
आदिवासी परिवार का बेटा अब बनेगा छग का सीएम, यहां जानिए विष्णुदेव साय के बारे में खास बातें
हो गया ऐलान, विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री
अनुच्छेद 370 निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सोमवार को फैसला सुनाएगा उच्चतम न्यायालय
मायावती ने अपना 'उत्तराधिकारी' घोषित किया
साल 2022 में महिलाओं पर एसिड हमले के सबसे ज्यादा मामले बेंगलूरु में दर्ज हुए!
कर्नाटक उच्च न्यायालय सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फिर से शुरू करेगा