वेस्टइंडीज की जीत पर सचिन ने ब्रायन लारा को बधाई दी
वेस्टइंडीज की जीत पर सचिन ने ब्रायन लारा को बधाई दी
लंदन। महान कैरेबियाई खिला़डी ब्रायन लारा ने बताया कि सचिन तेंदुलकर ने उन्हें एसएमएस भेजकर इंग्लैंड पर दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की जीत की बधाई देते हुए कहा है कि इस जीत की क्रिकेट जगत को सख्त जरूरत थी। वेस्टइंडीज टीम गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। अगर ऐसा कर पाती है तो २० साल बाद इंग्लैंड में उसकी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत होगी। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तीन दिन के भीतर पारी और २०९ रन से जीत लिया था जिसके बाद क्रिकेट पंडितों ने वेस्टइंडीज का बोरिया बिस्तर बांध दिया था। दूसरे टेस्ट में चौथी पारी में जीत के लिए ३०० रन का लक्ष्य मिलने के बावजूद वेस्टइंडीज ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। शाइ होप दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List