विश्वनाथन आनंद विश्व कप से बाहर

विश्वनाथन आनंद विश्व कप से बाहर

टिबलिसी (जार्जिया)। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद विश्व कप से बाहर हो गए हैं जिससे उनके अगले साल विश्व चैंपियनशिप में खेलने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। आनंद को कनाडा के एंटन कोवालयोव के खिलाफ दूसरे दौर की बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन वह इसे ड्रा ही करा पाए। इस नॉकआउट प्रतियोगिता में १५ साल के बाद भाग ले रहे आनंद पहली बाजी हार गए थे। आनंद जीत दर्ज करने पर मुकाबला टाईब्रेकर तक खींच लेते लेकिन ३१ चाल के बाद उन्हें लगा कि उनकी जीत की संभावना क्षीण है और इसलिए उन्होंने बाजी ड्रा करवाने पर सहमति जता दी। अगर आनंद को अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड नहीं मिलता है तो इस हार से उनकी वर्ष २०१८ में विश्व चैंपियनशिप में खेलने की संभावना भी समाप्त हो गई। नियमों के अनुसार एक वाइल्डकार्ड दिया जाता है और अगर आनंद इसे हासिल कर लेते हैं तो वह विश्व चैंपियनिशप के चक्र में फिर से शामिल हो जाएंगे। अगर उन्हें वाइल्ड कार्ड नहीं मिलता है तो इस भारतीय स्टार को अगले चक्र के लिए इंतजार करना होगा जो कि वर्ष २०२० विश्व चैंपियनशिप के लिए होगा।आनंद के लिए यहां परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही। एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काले मोहरों से खेलना आसान नहीं होता है। कनाडाई खिला़डी ने इंग्लिश ओपनिंग की जिससे वह थो़डा फायदे की स्थिति में थे। आनंद ने बाजी को जटिल बनाने की कोशिश की लेकिन बाजी उनके हिसाब से आगे नहीं ब़ढ पाई। इस बीच ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा और वियतनाम के ली क्वांग लियम को १.५-०.५ से हराया। ग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ दूसरी बाजी भी ड्रा खेली और उन्हें अब टाईब्रेकर खेलना होगा। दो भारतीय एसपी सेतुरमन और पी हरिकृष्णा आमने सामने थे और उनके बीच दूसरी बाजी भी ड्रा रही जिससे अब ये दोनों टाईब्रेकर में भि़डेंगे। गौरतलब है कि पिछले विश्व कप में सेतुरमन ने इसी दौर में हरिकृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया था। आनंद के अलावा मौजूदा चैंपियन रूस के सर्जेई कार्जाकिन और इंग्लैंड के माइकल एडम्स भी दो ब़डे नाम रहे जो विश्व कप से बाहर हो गए। कार्जाकिन को उनके युवा हमवतन दानिल दुबोव ने जबकि एडम्स को इस्राइल के मैक्सिम रोडशटीन ने हराया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश