बल्लेबाजों की शानदार फार्म से बढ़ा टीम इंडिया का सिरदर्द

बल्लेबाजों की शानदार फार्म से बढ़ा टीम इंडिया का सिरदर्द

कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने दूसरे टेस्ट से पहले बल्लेबाजी क्रम को लेकर चिंताएं ब़ढ गई हैं। विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत ने गाले में ३०४ रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में १-० की ब़ढत हासिल कर ली है। इस मैच में ओपनर शिखर धवन ने मात्र १६८ गेंदों में १९० रन की शानदार पारी खेली थी वहीं अभिनव मुकुंद ने दूसरी पारी में शानदार ८१ रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान विराट ने भी दूसरी पारी में नाबाद १०३ रन बनाए थे। श्रीलंका दौरे पर भारत के शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं और इसी वजह से कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि गुरुवार से शुरु हो रहे कोलंबो टेस्ट में किस खिला़डी को मौका दिया जाए और किसे किसे बाहर बिठाया जाए। विराट ने संवाददाताओं से कहा, हां यह बेहद मुश्किल स्थिति है। हमारे शीर्ष चार बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर को मेलबर्न में होना चाहिए था लेकिन गाले टेस्ट में उन्होंने १९० रन बना डाले, इसलिए जीवन में कुछ भी हो सकता है। पहले टेस्ट में लोकेश राहुल बुखार के कारण नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह भी फिट हैं और ऐसे में टीम प्रबंधन फिलहाल यह तय नहीं कर पा रहा है कि पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर और मुकुंद में किसे बाहर रखा जाए। गाले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ६०० रन का पहा़ड स्कोर बनाया और फिर मेजबान टीम को २९१ रन पर ढेर कर दिया। भारत ने ३०९ रनों की विशाल ब़ढत हासिल की और दूसरी पारी में तीन विकेट पर २४० रन बनाकर पारी घोषित कर दी तथा श्रीलंका को ५५० रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया। जिससे मेजबान टीम २४५ रन ही बना सकी और ३०४ रनों से मैच हार गई। कप्तान ने कहा, यह ब़डा जटिल निर्णय है लेकिन हमें यह फैसला लेना होगा कि कोलंबो टेस्ट में कौन खेलेगा। मुझे उम्मीद है कि जो भी तीसरा खिला़डी होगा वह समझ जाएगा कि यह फैसला टीम प्रबंधन ने लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download