
श्रीलंकाई टीम 135 रन पर ढेर
श्रीलंकाई टीम 135 रन पर ढेर
पल्लेकेल। चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव (४० रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो-दो विकेटों की बदौलत भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट दूसरे दिन रविवार को मेजबान श्रीलंका को १३५ रन पर ढेर कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने पहली पारी में ४८७ रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को १३५ रन समेट कर उसे दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर १९ रन बना लिए हैं। श्रीलंका अभी भारत के ४८७ के स्कोर से ३३३ रन पीछे हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय दिमुथ करूणारत्ने १२ और मलिंदा पुष्पकुमारा शून्य रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उपुल तरंगा (७) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। श्रीलंका ने चायकाल के बाद चार विकेट पर ६१ रन से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम १३५ रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने अपने आखिरी छह विकेट ७४ रन के अंदर गंवा दिए। कप्तान दिनेश चांडीमल ने ८७ गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक ४८ रन बनाए। वहीं विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने ३१ गेंदों में चार चौकों की मदद से २९ रन का योगदान दिया। कुशल मेंडिस ने १८ रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप ने ४० रन पर चार विकेट, शमी ने १७ रन पर दो विकेट, अश्विन ने २२ रन पर दो विकेट और हार्दिक पांड्या ने २८ रन पर एक विकेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने छह विकेट पर ३२९ रन से आगे खेलना शुरू किया। हार्दिक ने एक रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने १३ रन से आगे अपनी पारी ब़ढाया। साहा अपने स्कोर में तीन रन और इजाफा कर १६ रन के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक ने मोर्चा संभालते हुए अपने टेस्ट कैरियर का पहला शतक ज़ड डाला। उन्होंने ९६ गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से शानदार १०८ रन बनाए। हार्दिक ने इस शतक के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। न्होंने पुष्पकुमारा के ओवर में २६ रन में दो चौके और तीन छक्के उ़डाए। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना, नहीं तो शायद वह एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लेते। हार्दिक के इस शानदार शतक की बदौलत भारत ४८७ रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा। हार्दिक १०वें नंबर पर उतरे उमेश यादव (तीन) के साथ ६६ रन जो़डे। हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव ने ७३ गेंदों में दो चौकों के सहारे २६ रन बनाए। वहीं मोहम्मद शमी ने आठ रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से लक्षण संदाकन ने १३२ रन पर सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा पुष्पकुमारा ८२ रन पर तीन विकेट और विश्वा फर्नांडो ने ८७ रन पर दो विकेट हासिल किए।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List