विश्व चैम्पियनशिप में पदक का रंग बदलना चाहेंगी सिंधू

विश्व चैम्पियनशिप में पदक का रंग बदलना चाहेंगी सिंधू

ग्लास्गो। विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई कर रही ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने कहा कि वह अच्छी फार्म में हैं और उन्होंने पिछले दो कांस्य पदकों का रंग बदलने का भरोसा जताया।सिंधू ने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद दो महीने हो गए हैं, इसलिए मुझे अभ्यास के लिए काफी समय मिल गया है। फार्म के हिसाब से मैं काफी बेहतर हूं इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करके अच्छा प्रदर्शन करूंगी। उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से यहां पदक पर नजर लगाई हूं और उम्मीद है कि इस बार कांस्य पदक से बेहतर करूंगी। मैं इसका रंग बदलना चाहती हूं इसलिए मैं इसके लिए क़डी चुनौती पेश करूंगी। ओलंपिक से पहले और वर्ष २०१६ चाइना ओपन और २०१७ इंडिया ओपन से पहले सिंधू ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर सनसनी फैला दी थी, जब उन्होंने वर्ष २०१३ और २०१४ विश्व चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीते थे।सिंधू अपने अभियान की शुरूआत कोरिया की किम हयो मिन और मिस्र की हादिया होस्नी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ करेंगी। ओलंपिक में सिंधू फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थी लेकिन इस भारतीय खिला़डी ने अप्रैल में इस साल इंडिया ओपन फाइनल में अपनी हार का बदला चुकता कर लिया। सिंधू ने कहा, मेरे लिए इंडिया ओपन जीतना काफी अहम था। घरेलू दर्शकों के सामने यह अच्छी जीत थी। भारत में काफी सारे लोग ऐसे थे जो रियो नहीं जा सके थे और वे इस दौरान काफी उत्साहित थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download