सिंधू और प्रणीत शानदार जीत के साथ विश्व चैंपियनशिप में तीसरे दौर में

सिंधू और प्रणीत शानदार जीत के साथ विश्व चैंपियनशिप में तीसरे दौर में

ग्लास्गो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए कोरिया की किम हयो मिन को लगातार गेमों में मंगलवार को २१-१६, २१-१४ से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।चौथी वरीयता प्राप्त और दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू ने कोरियाई खिला़डी को दूसरे दौर में हराने में ४९ मिनट का समय लगाया। सिंधू की ४२वीं रैंकिंग की कोरियाई खिला़डी के खिलाफ करियर के पांच मुकाबलों में यह चौथी जीत थी। सिंधू को पहले दौर में बाई मिली थी। सिंधू के अलावा १५वीं सीड बी साई प्रणीत ने हांगकांग के वेई नान को ४८ मिनट में २१-१८, २१-१७ से हराकर पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणीत का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग से होगा। विश्व रैंकिंग में प्रणीत १९वें और गिंटिंग २६वें नंबर पर है। मिश्रित युगल में प्रणव चोप़डा और एन सिक्की रेड्डी की १५वीं सीड जो़डी ने मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन और हमवतन प्राजक्ता सावंत को २१-१२, २१-१९ से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला सातवीं सीड इंडोनेशियाई जो़डी प्रवीण जार्डन और डेबी सुसांतो से होगा। इस बीच दूसरे दौर में मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा सात्विक सैराज रेड्डी और मनीषा के को हार का सामना करना प़डा और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।इससे पहले सोमवार को रितुपर्णा दास और समीर वर्मा ने दूसरे दौर में जगह बना ली जबकि तन्वी लाड ने भी संघर्षपूर्ण जीत के बाद विजयी शुरुआत की। रितुपर्णा को फिनलैंड की आयरी मिकेला के मैच में रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण केवल कोर्ट पर एक मिनट बाद ही दूसरे दौर में आसानी से प्रवेश मिल गया। भारतीय खिला़डी ने २-० की ब़ढत से शुरूआत की थी कि तभी आयरी ने अपना मैच छो़ड दिया।विश्व में ४६वीं रैंकिंग की रितुपर्णा के सामने अब दूसरे दौर में १६वीं सीड स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर की चुनौती रहेगी। एक अन्य मैच में तन्वी ने कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड की कोल बर्क के खिलाफ ५६ मिनट तक १७-२१, २१-१०, २१-१९ से तीन गेमों के संघर्ष में मैच जीत लिया। तन्वी का दूसरे दौर में दूसरी सीड कोरिया की सुंग जी हियून से मुकाबला होगा। पुरूष एकल में समीर वर्मा विपक्षी खिला़डी स्पेन के पाब्लो एबियन के मैच में रिटायर्ड र्ह हो जाने के बाद दूसरे दौर में पहुंच गए। समीर और पाब्लो के बीच मैच २७ मिनट तक चला जहां उन्होंने पहला गेम २१-८ से जीता और दूसरे गेम में १७-४ की ब़ढत बना ली। लेकिन तभी स्पेनिश खिला़डी मैच से हट गये। विश्व में २९वीं रैंकिंग के भारतीय खिला़डी के सामने १६वीं सीड इंग्लैंड के राजीव ओसफ की चुनौती होगी।पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जो़डी हालांकि पहले ही दौर में बाहर हो गई। महिला युगल में संजना संतोषी और आरती सारा सुनील की जो़डी ने दूसरे दौर में प्रवेश किया। उन्होंने यूक्रेन की नतालिया वोएसेक और येलजावेटा जार्का की जो़डी को ४३ मिनट में २१-१५, २१-१८ से पराजित किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download