पेस-पूरव हारे, सानिया भी उलटफेर की शिकार
पेस-पूरव हारे, सानिया भी उलटफेर की शिकार
नई दिल्ली। शीर्ष वरीय भारत की सानिया मिर्जा और उनकी रोमानियाई जो़डीदार मोनिका निकेलेस्क्यू को न्यू हैवन में चल रहे कनेक्टिकट ओपन डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल में उलटफेर का शिकार होना प़डा है जबकि विंस्टन-सलेम में पुरुष युगल में लिएंडर पेस और पूरव राजा भी हारकर बाहर हो गए हैं। सिनसिनाटी में खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं सानिया और मोनिका टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय जो़डी के तौर पर उतरी थीं लेकिन महिला युगल प्री क्वार्टरफाइनल मैच में उन्हें वैकल्पिक प्रवेशधारी अमेरिका की निकोल मेलिचार और ब्रिटेन की एना स्मिथ ने ७-५, ७-६ से हराकर उलटफेर का शिकार बना दिया। भारतीय रोमानियाई जो़डी को हारने के बाद अब ३,३४० डॉलर की राशि और केवल एक डब्ल्यूटीए अंक मिलेगा। विंस्टन-सलेम ओपन एटीपी टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले अनुभवी भारतीय खिला़डी पेस और पूरव की जो़डी ने भी निराश कर दिया और पुरुष युगल के प्री क्वार्टरफाइनल मैच में इटली के पाब्लो लोरेंजी तथा क्रोएशिया के फ्रैंको स्कुगोर की जो़डी ने उन्हें सुपर टाईब्रेक में ६-७, ६-३, १०-५ से हराकर बाहर कर दिया। भारतीय जो़डी को इस मैच में हारने के बाद कोई एटीपी अंक प्राप्त नहीं होगा। इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में भी पेस पुरुष युगल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे। वह मैच में जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव के साथ जो़डी बनाकर उतरे थे। पूरव राजा के स्वाभाविक जो़डीदार दिविज शरण को इस टूर्नामेंट में अधिक एटीपी कटऑफ होने के कारण प्रवेश ही नहीं मिल सका। वह फिलहाल यूएस ओपन की तैयारियों के लिए इंग्लैंड में अभ्यास में जुटे हैं। इसके अलावा इटली में चल रहे चैलेंजर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत के जीवन नेदुचेझियन और उनके जो़डीदार स्वीडन के जोहान ब्रुनस्ट्रोम ने पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पोलैंड के कामिल माज़जाक तथा जेगोर्ज पानफिल को ६-२, ६-४ से हराया। वहीं तुर्की में चल रहे महिलाओं के ६० हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले आईटीएफ टूर्नामेंट में भारत की कामरान कौर थांडी एकल के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। उन्हें यूक्रेन की एनास्तासिया वासिलएवा ने तीन घंटे ११ मिनट तक चले मैराथन मैच में ६-७, ६-३, ७-५ से हराया।