गायिका कनिका कपूर ने कारोबारी गौतम हाथीरमानी से शादी की
On

यह गायिका की दूसरी शादी है
मुंबई/भाषा। पार्श्व गायिका कनिका कपूर कारोबारी गौतम हाथीरमानी के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। लंदन में हुए इस शादी समारोह में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए।
‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टिया कलाइयां’ जैसे हिट गीत देने वाली 43 वर्षीय गायिका ने शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना जबकि हाथीरमानी ने हल्के क्रीम रंग की शेरवानी पहनी।कपूर के गायक मित्र मनमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर दंपति की तस्वीर साझा की। सिंह ने लिखा, ‘ईश्वर करे आपकी यात्रा आगे भी उतनी शानदार हो जितने की आप दोनों हो...नवविवाहित कनिका कपूर और गौतम हाथीरमानी।’
गायक-संगीतकर शेखर रवजियानी ने भी शादी की एक तस्वीर पोस्ट की है। कपूर ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने मेहंदी समारोह की कई तस्वीरें साझा की थी। यह गायिका की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने कारोबारी राज चंदोक से शादी की थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

18 Jul 2025 17:44:03
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page