मुंबई में क्लब पर छापेमारी में पकड़े गए सुरेश रैना, सुजैन खान समेत 34 लोग

मुंबई में क्लब पर छापेमारी में पकड़े गए सुरेश रैना, सुजैन खान समेत 34 लोग

मुंबई में क्लब पर छापेमारी में पकड़े गए सुरेश रैना, सुजैन खान समेत 34 लोग

सुजैन खान

मुंबई/भाषा। पुलिस ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे के पास एक क्लब पर छापेमारी की और कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के आरोप में क्रिकेटर सुरेश रैना और बॉलीवुड हस्ती सुजैन खान समेत 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के पास ड्रैगनफ्लाय एक्सपीरियंस क्लब में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में 13 महिलाएं और क्लब के सात कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि महिलाओं को नोटिस थमाने के बाद छोड़ दिया गया जबकि पुरुषों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने), धारा 269 (लापरवाही भरा कृत्य जिसके कारण संक्रमण के फैलने की आशंका हो) और 34 (कई लोगों द्वारा समान मंशा से किया गया कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘पार्टी (नहीं) चलेगी सुबह छह बजे तक। कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के कारण अंधेरी में तड़के तीन बजे एक नाइट क्लब पर छापा मारा गया। मामले में 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। इनमें से 19 लोग दिल्ली-पंजाब के हैं। कुछ हस्तियां भी इनमें शामिल हैं।’

तय समय सीमा से ज्यादा देर तक खुले रहने और कोरोना वायरस संबंधी नियमों का पालन नहीं करने के कारण क्लब पर छापेमारी की गई। रैना की ओर जारी एक बयान में कहा गया, ‘सुरेश रैना शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में थे और शूटिंग देर रात तक चली। एक दोस्त ने उन्हें दिल्ली रवाना होने के पहले भोजन के लिए आमंत्रित किया था। उन्हें स्थानीय स्तर पर समय सीमा से संबंधित पाबंदी और नियमों की जानकारी नहीं थी।’

बयान में कहा गया, ‘बताए जाने पर उन्होंने नियमों का पालन किया और अनजाने में हुई गलती के लिए अफसोस जताया। वह हमेशा नियमों का पालन करते रहे हैं और आगे भी करेंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download