एकता कपूर पर वेब सीरीज में सेना के अपमान का आरोप, मामला दर्ज

एकता कपूर पर वेब सीरीज में सेना के अपमान का आरोप, मामला दर्ज

एकता कपूर पर वेब सीरीज में सेना के अपमान का आरोप, मामला दर्ज

एकता कपूर

मुंबई/मुजफ्फरपुर/दक्षिण भारत। फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है। एकता और शोभा कपूर पर भारतीय सेना के अपमान का आरोप है। इनके खिलाफ यह शिकायत भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने दर्ज कराई है। मामले की सुनवाई के लिए तारीख 19 जून तय की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
बता दें कि मामला एक वेब सीरीज से जुड़ा है। इसमें कथित तौर पर सेना के जवानों और उनकी वर्दी का अपमान किया गया है। कई पूर्व सैनिकों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि एकता और शोभा कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। एयरफोर्स एसोसिएशन ने भी सेना के गलत चित्रण की निंदा की है।

बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में सेना का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। यदि एकता और शोभा के खिलाफ एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं की गई तो सेवानिवृत्त सैनिक सड़कों पर उतरेंगे। इससे पहले, उन्होंने संगठन की बैठक में यह विषय उठाया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download