‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फेम अभिनेता इयान होम का निधन
On
‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फेम अभिनेता इयान होम का निधन
लंदन/भाषा। ‘चेरियट्स ऑफ फायर’ और ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता इयान होम का यहां निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
ब्रिटिश अभिनेता होम के एजेंट एलेक्स इरविन ने एक बयान में कहा कि उनका निधन शुक्रवार सुबह एक अस्पताल में हुआ। अंतिम समय में उनका परिवार उनके साथ था।इरविन ने कहा कि वे पार्किन्सन्स जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमें जादुई व्यक्तित्व वाले बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता की कमी बहुत खलेगी।’
होम को 1982 की प्रसिद्ध फिल्म ‘चेरियट्स ऑफ फायर’ में जानेमाने खेल कोच सैम मुसाबिनी के किरदार के लिए ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था। साथ ही वे सहायक अभिनेता के ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित हुए थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
13 Oct 2024 09:38:23
Photo: @BabaSiddique X account