वेब सीरीज में सुष्मिता की धमाकेदार वापसी पर बोले सलमान- इसे कहते हैं दबंग.. स्वागत तो करो आर्या का!

वेब सीरीज में सुष्मिता की धमाकेदार वापसी पर बोले सलमान- इसे कहते हैं दबंग.. स्वागत तो करो आर्या का!

वेब सीरीज में सुष्मिता की धमाकेदार वापसी पर बोले सलमान- इसे कहते हैं दबंग.. स्वागत तो करो आर्या का!

प्रशंसकों से वेबसीरीज देखने की अपील करते सलमान खान एवं 'आर्या' वेबसीरीज का एक दृश्य

मुंबई/दक्षिण भारत। पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन के प्रशंसक चाहते थे कि वे जल्द धमाकेदार वापसी करें। उनके लिए अच्छी खबर यह है कि सुष्मिता की वेब सीरीज ‘आर्या’ रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की काफी चर्चा है।

Dakshin Bharat at Google News
वहीं, सुपरस्टार सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर अपील की है कि सुष्मिता की वेब सीरीज देखें। इस दौरान सलमान अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने वेब सीरीज देखने की अपील भी की तो बिल्कुल खास तरीके से!

उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘स्वागत तो करो आर्या का! क्या कमबैक है और क्या शो है! बधाई सुष्मिता और ढेर सारा प्यार!’

सलमान खान इस वीडियो में कहते हैं, ‘भरोसा वही तोड़ते हैं, जिन पर भरोसा किया जाता है। कैसा लगा सुष्मिता का यह डायलॉग? अगर ऐसे ही और डायलॉग सुनना चाहते हो तो स्वागत करो आर्या का।’

सलमान की इस अपील के बाद वीडियो में वेब सीरीज के कुछ दृश्य आते हैं। फिर सलमान इस पर टिप्पणी करते हैं, ‘इसे कहते हैं दबंग।’ वे कहते हैं, ‘और यह अगला डायलॉग कुछ ज्यादा ही सॉलिड है।’ यहां वेब सीरीज के एक दृश्य में सुष्मिता यह कहती नजर आती हैं, ‘कभी कभी बात सही या गलत की नहीं …।’ इसके तुरंत बाद सलमान कहते हैं, ‘गलत और कम गलत की होती है।’

वीडियो में सलमान खान सुष्मिता की खूब तारीफ करते हैं। वे कहते हैं, ‘सुष्मिता के कमबैक का फैसला सही और बहुत सही ही हो सकता है। आर्या देखने के बाद मेरे पास भी सुष्मिता के लिए एक डायलॉग है… एक बार जो मैंने पहला एपिसोड देख लिया तो उसके बाद सारे एपिसोड देखे बिना मैं नहीं उठता। आप भी देखिए आर्या। कहां देखोगे? डिज्नी प्लस और हॉटस्टार वीआईपी पर।’

इस वीडियो पर बड़ी तादाद में यूजर्स ने कमेंट किए हैं। सलमान के प्रशंसक कहते हैं​ कि वे यह वेब सीरीज जरूर देखेंगे। इस दौरान कई यूजर्स ने सलमान के पुराने ​फोटो पोस्ट किए हैं। हालांकि, वहीं कुछ यूजर्स ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर उनके लिए इंसाफ की मांग भी की।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download