‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी पूजा हेगड़े
On
‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी पूजा हेगड़े
मुंबई/भाषा। फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की अभिनेत्री पूजा हेगड़े को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली प्रोडक्शन ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में सलमान खान की हीरोइन के तौर पर लिया गया है। निर्देशक-निर्माता के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया, हम एनजीईएफ परिवार में पूजा हेगड़े का स्वागत करते हैं जो फरहाद सामजी के निर्देशन में और सलमान खान अभिनीत, साजिद नाडियाडवाला की ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ में शामिल हुई हैं। नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि 29 वर्षीया अभिनेत्री फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए सबसे योग्य हैं।उन्होंने कहा, हाउसफुल 4 में पूजा के साथ काम करने के बाद, हमने महसूस किया कि वह ‘कभी ईद, कभी दिवाली’ के लिए सबसे योग्य हैं। वह पहली बार सलमान के साथ काम करेंगी जो कहानी में नयापन लेकर आएगा। पर्दे पर उनकी मौजूदगी बहुत अच्छी है और वे बेहतरीन पेशेवर भी हैं। यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account